अक्तूबर महीने से एनडीटीवी इमेजिन लेकर आ रहा है, हंसी का एक तूफान। आज तक दर्शकों को अपने हास्य भरी अदाकारी से रिझाने वाले लोकप्रिय हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव पेश कर रहे हैं, बहुत सारी मौजमस्ती और हंसी के हंगामे से भरपूर, राजू हाजिर हो। राजू के अपने जोक्स और मजाकिया किस्सों के साथ सजा हुआ यह अनोखा कार्याम हर वीकेन्ड में हंसी की दावत पेश करेगा।
राजू हाजिर हो आपको ले जाएगा एक कैफे में, जहॉं होस्ट बने हुए राजू मनोरंजन की दुनिया से आऩे वाले उनके दोस्तों के साथ बातचीत करेंगे। इस बातचीत के दौरान आप आनंद लेंगे राजू के हंसी- मजाक का। राजू की मिमिाी तथा अनोखे ढंग से हंसाते रहने का खास ढंग हॅंसाते-हॅंसाते लोट-पोट कर देगा। हर वीकेन्ड में राजू के इस कैफे में दो नए अतिथि आएंगे और राजू के साथ उत्सव, िाकेट, फिल्मी दुनिया से लेकर भारतीय टेलीविजन की आज की स्थिति, पड़ौसी, ससुराल वाले, शादी और ऐसे ही अलग-अलग विषयों पर बातचीत करेंगे। इस कार्याम में बाकी ढेर सारी विशेषताओं के साथ राजू के बनाए हुए उनके अपने जोक्स का खास आकर्षण रहेगा।
You must be logged in to post a comment Login