कर्नाटक के दो दिनों के दौरे पर आए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कल के अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और वह पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के निधन की सूचना मिलने के बाद नयी दिल्ली लौट रहे हैं।
मुखर्जी के कल गुलबर्ग में कलाबुरूंगी स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह में शरीक होने का कार्यक्रम था।
राष्ट्रपति का शाम के वक्त यहां नेशनल इस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंस में एक कार्यक्रम में शरीक होने के लिए लौटने का कार्यक्रम था जहां उन्हें संस्थान की एक धरोहर इमारत को राष्ट्र को समर्पित करना था । इस इमारत का जीर्णोद्धार किया गया है।
मुखर्जी के प्रेस सचिव वेणु राजमणि ने बताया कि राष्ट्रपति ने कल के अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और नयी दिल्ली लौट रहे हैं।
You must be logged in to post a comment Login