विलोय एंड बॉश का समराह संग्रह

विलोय एंड बॉश ने डाइनिंग रूम और डाइनिंग टेबल की शोभा बढ़ाने के लिये अपना नया टेबलवेयर संग्रह समराह बाजार में उतारा है। यह टेबलवेयर संग्रह भी अपने नाम की तरह खूबसूरत है। इस संग्रह के डिजाइन मेहंदी के डिजाइन का आभास देते हैं। बोन चाइना पर लिथोग्राफिक तकनीक से तरह-तरह के खूबसूरत डिजाइनों वाले इस संग्रह में टकोइस, पर्पल, व्हाईट, आइवरी बेस पर सुनहरी नक्काशी से सजी टेबलवेयर और कटलरी रखी गई है। यह समराह संग्रह डिश वॉशर में भी आसानी से साफ किया जा सकता है।

2000 रु. से 15,000 रु. तक की कीमत वाला यह समराह संग्रह मुंबई (चर्चगेट) तथा हैदराबाद (सोमाजीगुड़ा, पंजागुट्टा) रोड पर स्थित विलोय एंड बॉश स्टोर्स पर उपलब्ध है।

You must be logged in to post a comment Login