हितेन और गौरी साथ-साथ हैं

“क्योंकि’ के बाद लंबे अरसे तक साथ-साथ दिखने से वंचित रहने वाली हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान की जोड़ी बेशक “क्योंकि’ में अब साथ नहीं दिखती। इसकी वजह है कि हितेन महाभारत में व्यस्त हो रहे हैं और गौरी एक डांस शो में। लेकिन सब टीवी के शो “लेफ्ट राइट लेफ्ट’ में वे एक बार फिर साथ-साथ आ रहे हैं। शो में गौरी एक आर्मी अफसर और हितेन कांउसलर की भूमिका में हैं। हितेन कहते हैं, “बस यही मौका होता है जब हम साथ-साथ रहते हैं। वर्ना अब तो कतई फुर्सत नहीं।’

You must be logged in to post a comment Login