श्र्वेता तिवारी से अलग होने के बाद राजा चौधरी न केवल अच्छे इंसान बल्कि अच्छे अभिनेता भी बन गए हैं। ऐसा मानना है चन्द्रमुखी धारावाहिक के यूनिट के लोगों का।
राजा ने यूअर ऑनर, डैडी समझा करो इत्यादि धारावाहिकों में काम किया है। इस समय वे सुनील आग्नहोत्री के धारावाहिक चन्द्रमुखी में नजर आ रहे हैं। इसमें वे रूपनगर की राजकुमारी चंद्रमुखी के राज्य के मंत्री बने हैं और चन्द्रमुखी से शादी करने की हसरत उनके दिल में हैं।
अपनी भूमिका के बारे में राजा का कहना है चंद्रमुखी में मेरी भूमिका बेहद सशक्त और उम्दा है। मुझे खुशी है कि सभी मुझे पसंद कर रहे हैं। मैं सुनील आग्नहोत्री का शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ कि उन्होंने मुझे इतनी बढ़िया भूमिका निभाने को दी, जिसे निभाने में हर अभिनेता गर्व महसूस करता है।
One Response to "अच्छे इंसान ही नहीं अच्छे अभिनेता भी – राजा चौधरी"
You must be logged in to post a comment Login