शिल्पा शिंदे ने धारावाहिक, भाभी, आम्रपाली, संजीवनी, कभी आये ना जुदाई, बेचारा बिग बी, जैसे कई हिट धारावाहिकों में काम करके टी. वी. इंडस्ट्री में अपना एक अलग मुकाम बनाया है। धारावाहिक मायका जी.टी.वी. पर काफी हिट चल रहा है जिसमें वे सोनी नामक कैरेक्टर कर रही हैं, लेकिन अब वे यह धारावाहिक छोड़ रही हैं। आखिर जब मायका हिट है और उनका कैरेक्टर भी हिट है तो वे इसे छोड़ क्यों रही हैं?
जब मायपका काफी हिट है और आपका कैरेक्टर सोनी भी लोग पसंद कर रहे हैं तो धारावाहिक छोड़ने का क्या कारण है?
मेरा कॉंट्रेक्ट खत्म हो रहा है और मैं चाहती हूँ कि जब धारावाहिक हिट है तो उसे एक अच्छे मुकाम पर छोड़ देना चाहिए। मैं पार्वती, तुलसी व प्रेरणा की तरह की छाप अपने ऊपर नहीं लगाना चाहती हूँ कि मुझे देखते-देखते लोग बोर हो जाएं और धारावाहिक फ्लॉप हो जाए, तब मैं धारावाहिक छोडूँ।
अचानक ऐसा मन क्यों बना लिया?
धारावाहिक में मेरी यानी सोनी व वीर (विनीत रैना) की जोड़ी थी, जो कि लोगों द्वारा काफी पसंद की गई। सोनी-वीर का विनी फैन क्लब भी है, जिसके जरिए हमेशा हमें गिफ्ट, कार्ड, केक व पत्र इत्यादी आते हैं। अचानक धारावाहिक में विनीत रैना को मार दिया गया। हमारी जोड़ी ही खत्म हो गई तो अब मेरे लिए धारावाहिक में क्या बचा है? जिसे दर्शक पसंद करते थे वही, खत्म हो गया।
निर्माता-निर्देशक राकेश चौधरी के साथ आपका केस चल रहा था, उसका क्या हुआ?
वह केस अभी चल रहा है। कोर्ट का कहना है कि किसी भी कलाकार से जबरन काम नहीं करवा सकते हैं और न ही घर पर बिठा सकते हैं। वैसे राकेश चौधरी को कोई काम नहीं है। इस कारण ऐसा कर रहे हैं। जिसके पास फालतू टाईम होता है, वही ऐसा करके अपना समय बर्बाद करते हैं।
आजकल कई धार्मिक व ऐतिहासिक धारावाहिक बन रहे हैं, क्या ऐसे धारावाहिकों में काम करना पसंद करेंगी?
मुझे धार्मिक धारावाहिक में काम करके देवी इत्यादी बनना बिलकुल पसंद नहीं है। हॉं, ऐतिहासिक धारावाहिक में ज़रूर काम करना चाहूँगी। खासकर सम्राट अशोक व झॉंसी की रानी इत्यादी टाईप के धारावाहिक हों तो।
भविष्य की क्या योजनाएँ हैं?
मैं एक अच्छी अभिनेत्री की छाप लोगों पर छोड़ना चाहती हूँ। मैं एक ही टाईप के रोल करके टाईप कॉस्ट नहीं होना चाहती हूँ। मैं निगेटिव, रोमांटिक व कॉमेडी सभी प्रकार के रोल करना चाहती हूँ।
You must be logged in to post a comment Login