प्ले स्टेशन 2

त्योहारों के मौसम में सोनी कम्प्यूटर एंटरटेनमेंट यूरोप (एससीईई) ने भारतीय बाजार में प्ले स्टेशन 2 (पीएस 2) उतारा है। यह नया पीएस 2 नये आकर्षक ड्यू – शेड एवं स्लीक डिजाईन में तथा इन बिल्ट ए सी अडॉप्टर के साथ उपलब्ध है।

इस आकर्षक पी एस 2 की कीमत रखी गयी है – 6490 रु. तथा त्योहारों के मौसम में दी जाने वाली ऑफर के तहत प्रत्येक प्ले स्टेशन 2 की खरीदी पर एक गेम मुफ्त दिया जायेगा। पीसी 2 पर खेले जाने वाले गेमों की श्रृंखला काफी वृहद है। इन गेम्स की शुरूआती कीमत है- 499 रु. प्रति गेम।

You must be logged in to post a comment Login