बाबुल का आँगन छूटे ना से चमके

सिद्घार्थ शुक्ला ने “जय सिंह कॉलेज’ से डिग्री लेने के बाद “रचना कॉलेज’ से इंटीरियर डिजाईन का कोर्स किया। उसके बाद कोरियोग्राफर संगीता चोपड़ा के संपर्क में आये और जॉन इब्राहिम व अदिति गोवारीकर जैसे लोगों के साथ रैंप शो करना शुरू किया। इसके साथ ही साथ बजाज, आई.सी.आई. सी बैंक, पैंटालून तथा डिगजैम जैसी कई बड़ी कंपनियों के लिए मॉडलिंग की। इसके बाद इस्तानबुल (टर्की) के “बेस्ट मॉडल ऑफ वर्ल्ड’ में हिस्सा लिया और जहॉं चालीस विदेशी मॉडलों को हराकर “बेस्ट मॉडल ऑफ वर्ल्ड’ का खिताब जीता। इसी बीच सोनी टी.वी. के धारावाहिक, “बाबुल का आँगन छूटे ना’ में शुभ राणावत नामक मेन कैरेक्टर करने को मिला, जिसके लिए सिद्घार्थ शुक्ला ने कभी एक्ंिटग नहीं सीखी। इस बारे में सिद्घार्थ शुक्ला कहते हैं, “जो भी होता है वह भगवान की मर्जी से होता है। मैं अपना रोल पूरी ईमानदारी, से निभाता हूँ। दर्शकों ने मुझे पसंद किया, जिसके लिए मैं उनका शुागुजार हूँ।’

हर्षद व अदिति को एकता की शाबाशी   का इन्तजार

टेलीविजन धारावाहिक किस देश में है मेरा दिल की दर्शकों में बेहद लोकप्रिय जोड़ी हर्षद चोपड़ा और अदिति गुप्ता को अब तक एकता कपूर की शाबाशी का इन्तजार है। हर्षद ने कहा कि मैं अपने अभिनय के लिए अब भी एकता की शाबाशी का इन्तजार कर रहा हूँ। एकता के इस धारावाहिक में हर्षद और अदिति ामशः प्रेम और हीर की भूमिका निभा रहे हैं। अदिति ने कहा कि एक बार मैं एकता से मिलने गई थी। उस समय मैंने साधारण कपड़े पहन रखे थे। एकता मुझे पहचान नहीं पाई। जब उन्हें मेरे बारे में बताया गया, तो उन्होंने आश्र्चर्य से कहा, अरे! मैंने तो सोचा था कि तुम सलवार-कमीज पहनती होगी, तब मैंने उन्हें बताया कि मैं अपनी असली जिन्दगी में हीर जैसे कपड़े नहीं पहनती। एकता का अपने कुछ ही कलाकारों के साथ दोस्ताना रिश्ता है, जिनमें स्मृति ईरानी, प्राची देसाई, रॉनित रॉय, राम कपूर इत्यादि शामिल हैं। अन्य कलाकारों से वे दूरी बनाए रखती हैं।

रॉनित जैसा आकर्षक पति चाहती हैं एकता

टेलीविजन धारावाहिकों की मल्लिका समझी जाने वाली एकता कपूर ने खुलासा किया कि वे अभिनेता रॉनित रॉय जैसा लंबा, आकर्षक और दयालु जीवनसाथी चाहती हैं। उपयुक्त वर मिलने के बाद यदि उसका नाम के शब्द से शुरू न भी होता हो तब भी एकता को उसे अपना जीवनसाथी बनाने में ऐतराज नहीं होगा। एकता ने कहा कि उसे रॉनित की तरह ही आकर्षक जीवनसाथी चाहिए। एकता अपने धारावाहिक कहानी हमारे महाभारत की के प्रमोशन के सिलसिले में राजधानी के पार्क होटल पहुँची थी। इस धारावाहिक में रॉनित भीष्म पितामह की भूमिका में हैं। एकता ने संवाददाताओं के किसी भी निजी सवाल का जवाब नहीं दिया। हालॉंकि यह ़जरूर स्पष्ट कर दिया कि वे निर्माता करन जौहर से शादी नहीं कर रही हैं। उल्लेखनीय हैं कि लंबे समय से निर्माता करण जौहर से उनके प्रेम-संबंधों को लेकर चर्चा हो रही है।

 

सिद्घार्थ शुक्ला

You must be logged in to post a comment Login