एंकरिंग से मिलेगा नया आत्मविश्र्वास

सोनी के शो विरुद्घ में वेदांत की भूमिका निभाकर चर्चा में आने वाले अभिनेता करन मेहरा के लिए यह समय जश्र्न्न मनाने का है। इसकी वजह है कि शो के बंद होने और स्टार वन पर नए शो परी हूँ मैं के बीच में उनके साथ कई तरह की ऐसी घटनाएं घटी हैं, जो उनके कॅरियर के लिए ही नहीं बल्कि उनके वास्तविक जीवन के लिए भी महत्वपूर्ण हो गयी हैं। वे रोमांचित हैं कि वे अपने नए शो “परी’ में न केवल अपने नाम से एक अभिनेता और निर्देशक बनने की भूमिका निभा रहे हैं बल्कि गोल्डी बहल की फिल्म द्रोण में जूनियर बच्चन के भाई की भूमिका भी निभा रहे हैं। पर उनके कॅरियर में सबसे बड़ा मोड़ वे सहारा वन के अपने नए रियाल्टी शो सास वर्सेज बहू डांस शो की एंकरिंग को मानते हैं। इसकी वजह है कि ऐसे शो उनके लिए नया अनुभव ही नहीं नया चेहरा देने वाले भी हैं।

तो क्या आपको अपना मुकाम मिल गया है?

अरे नहीं। यह तो शुरुआत है बस। हंसते हैं।

लेकिन एक सास बहू वाले डांस शो के बीच आप अकेले पुरुष एंकर हैं, डर नहीं लग रहा है?

डर कैसा? मेरे साथ मेरे जज सहयोगी बने लोनजिनियस भी तो हैं। ऐसी बात नहीं है। यह अब तक के सबसे बड़े रियाल्टी शोज में शामिल है।

पर सहारा वन पर?

यह पूरे उत्तर भारत में आम आदमी का चैनल है। मैंने बहुत सोच समझ कर ही यह फैसला किया है। यह मेरे लिए चुनौती भरी शुरुआत भी है। मैं एंकर और अभिनेता दोनों एक साथ होना चाहता हूँ।

यह सबके साथ नहीं होता। आप ने रीमिक्स के बाद विरुद्घ से बड़ी शुरुआत की और अब बड़े परदे पर आ रहे हैं?

हॉं, यह कह सकते हैं कि इतनी जल्दी हर किसी को इतनी बड़ी उपलब्धि नहीं मिलती।

कैसी उपलब्धि है यह?

मैं गोल्डी बहल की द्रोण में जूनियर बच्चन के भाई की भूमिका में हूँ। उनके साथ काम करना रोमांच भरा है। इसमें मैं एक ऐसा भाई हूँ जो उन्हें अपने जीवन के सच और झूठ के बारे में बताता है। पर वे सही मायने में बड़े भाई जैसे हैं। मुझे लगता है कि एक नए अभिनेता के लिए इससे बड़ी उपलब्धि नहीं हो सकती थी।

आपके नए शो “परी हूँ मैं’ के करन की तरह आपके सपने सच हो गए हैं क्या?

नहीं। करन केवल एक चरित्र भर है जो अभिनेता और निर्देशक बनने के सपने देखता है। वह एक छोटे शहर से आया और गोल्ड मैडल पाने वाला नौजवान है, जिसकी मुलाकात जब मुंबई में एक और ऐसे ही युवक से होती है तो उसकी दोस्ती उसकी किस्मत बदल देती है।

“विरुद्घ’ के बाद लगता था कि सचमुच आपकी किस्मत बदल गयी है?

नहीं। अचानक बीच में काम न होना दुःखी करता है पर मैं रंगमंच पर सिाय हो गया और अब अपने नए शो के बाद द्रोण की रिलीज का इंत़जार कर रहा हूँ। मैं संकटों से नहीं घबराता।

“विरुद्घ’ के वेदांत से आपको क्या लाभ मिला?

वह बच्चों और महिलाओं में लोकप्रिय हो गया था। इससे मुझे आर्थिक मदद भी मिली पर मैं कभी नहीं सोचता था कि इसे लोग इतना पसंद करेंगे और मैं सड़क पर पहचान लिया जाऊंगा। इससे मुझे सीखने का मौका भी मिला।

जूनियर बी से क्या सीखा?

बहुत कुछ। वे जब सेट पर आते थे तो कम बात करते थे पर मेरे साथ उनकी ट्यूनिंग जम गयी। पहले दिन तो मैं डर गया था पर उनकी मुस्कान ने सब डर भूला दिया। अब वे कहते हैं मैं गजब का एक्टर हूँ और उनका बॉस भी। (हंसते हैं)

यह भूमिका कैसे मिल गयी?

पता नहीं। पर जब आप कहीं अच्छा काम करते हैं तो लोगों की नजर में आते हैं। मेरी मॉं हमेशा कहती थी कि मैं नाम कमाऊं। उनके सपने पूरे हो गए।

केवल एक फिल्म से?

आप ऐसा न कहें। अभी तो मैंने शुरुआत की है। मैंने इसके लिए काफी मेहनत की है। जब मैं रीमिक्स कर रहा था तो भी मैंने थियेटर और अपनी एक्ंिटग की कक्षाएं नहीं छोड़ीं। मैं रात-दिन काम करता था। परी मैं काम करना भी कोई कम बड़ी बात नहीं है। यह बीआर का शो है। पर अब सास बहू की एंकरिंग से मुझे नया आत्मविश्र्वास भी मिल रहा है।

– करन मेहरा

You must be logged in to post a comment Login