शो-बिज

एनडीटीवी इमेजिन को अल्पकाल में मिली लोकप्रियता ने उसे बॉलीवुड पर केंद्रित नया चैनल “इमेजिन शो-बिज’ लांच करने को प्रेरित किया है। गत माह 15 अगस्त से शुरू हुए चैनल की मूल संकल्पना बॉलीवुड को ध्यान में रख कर तैयार की गई है। इसमें बॉलीवुड की ताजातरीन खबरें, उससे जुड़े लोग तथा इससे जुड़ी रोचक-मनोरंजक जानकारियों को समेटा गया है। एनडीटीवी इमेजिन के हर्ष रोहतगी मानते हैं कि आज बॉलीवुड हमारी संस्कृति का हिस्सा बन चुका है, उसको अर्थपूर्ण ढंग से हम दर्शकों तक पहुँचायेंगे।

You must be logged in to post a comment Login