अंबा का आधार पहले से अलग है

मॉडल एंकर और अभिनेत्री रक्षंदा खान को सख्त एतराज है कि लोग उन्हें सिर्फ एंकर और मॉडल की तरह देखते हैं। वे चाहती हैं कि लोग उन्हें एक सक्षम अभिनेत्री की तरह भी पहचानें। एक बार फिर सोनी के ही कभी कभी प्यार कभी कभी यार जैसे शो की एंकरिंग के साथ ही उनकी चर्चा एकता के महाभारत में अंबा की भूमिका के लिए हो रही है। वे कहती हैं, “मुझे काम करने में मजा आता है लेकिन उसमें वैरायटी होनी चाहिए बस।’ शायद यही वजह है कि वे अपने नेगेटिव शेड के चरित्रों को लेकर ज्यादा उत्साहित रहती हैं।

आपको इतने सारे काम एक साथ करते देख लोग हैरान हो रहे हैं?

क्यों, लोग चाहते हैं कि मैं घर बैठ जाऊं? दरअसल काम करने में मुझे मजा आता है और हर आदमी अपने तरह का काम चाहता है। मुझे मिल रहा है तो मैं कर रही हूँ। जब नहीं मिलेगा तो नहीं करूंगी।

लेकिन आपने ज्यादातर एंकरिंग ही की है और भूमिकाएं कीं तो नेगेटिव?

ऐसी बात नहीं है। यह संयोग है कि मेरी शुरुआत एंकरिंग से हुई थी। इसलिए मुझे यह सहज लगता है। मैं एक टीवी शो अब आएगा मजा की शूटिंग कर रही थी, जब मुझे बालाजी से प्रस्ताव मिला था। उनके साथ मैंने पहली बार क्या हादसा क्या हकीकत में देवयानी की भूमिका की थी। वह संयोग से नेगेटिव थी लेकिन उसके बाद मैंने काजल की कामायनी, “क्योंकि’ की तान्या एवं “जस्सी’ की मलिका की जो भी भूमिकाएं कीं वे नेगेटिव शेड की थीं पर नेगेटिव नहीं।

पर असल जीवन में आपको लेकर कुछ नेगेटिव खबरें तो आ रही हैं ना?

अब ऐसी खबरों का कोई क्या कर सकता है? मैं सचिन त्यागी के साथ सोनी के शो की एंकर हूँ और उन्हें कई सालों से जानती हूँ। जहां तक इरफान पठान की बात है तो मैं उनसे केवल दो बार संयोग से मिली हूँ लेकिन लोगों का कोई भरोसा नहीं कुछ भी बना देते हैं।

पर एकता ने अपने शो महाभारत में तो आपको कुछ सोचकर ही अंबा की भूमिका सौंपी होगी या वह भी संयोग से मिली?

नहीं। ऐसी बात नहीं। जब शो की कास्ट चुनी जा रही थी तो सबको ऑडिशन और सीन टेस्ट से गुजरना पड़ा, तब जाकर मेरे लिए अंबा की भूमिका तय हुई।

अचानक एक ऐतिहासिक और पौराणिक चरित्र को निभाना कैसा है?

(सोचकर) नहीं बता सकती। यह रोमांच भरा है। मैंने सुना भर था, बी आर चोपड़ा के महाभारत के बारे में। लेकिन कभी यह नहीं सोचा था कि उसी विषय पर बनने वाले दूसरे शो में पंद्रह साल बाद मुझे ऐसी कोई भूमिका निभानी पड़ेगी।

आप जानती हैं अंबा के बारे में?

पहले नहीं जानती थी लेकिन जब मुझे उसके लिए चुन लिया गया तो मैंने उसके बारे में पढ़ा और पुराने महाभारत देखने वालों से उसकी चर्चा की। मैं चाहती थी कि मैं जो कुछ करूं वह पहले से अलग लगे और शुा है कि मनीष मल्होत्रा और एकता ने मिलकर मुझे जो आधार दिया वह चौंकाने वाला है। यह पहले वाली अंबा से एकदम अलग है।

आप उसकी कहानी के बारे में जानती हैं क्या?

अब जानती हूँ। महाभारत में अंबा, अंबालिका और अंबिका नाम की तीन बहनों का जिा है, जिसमें भीष्म पितामह अंबा को जबरन अपने भाई विचित्र वीर्य से विवाह के लिए ले आए थे। वह किसी और से प्रेम करती थी। सो पितामह ने उन्हें वापस भेज दिया, लेकिन जब उसके प्रेमी ने उसे स्वीकार नहीं किया तो उसने पितामह से बदला लेने का निर्णय लिया और महाभारत में जिस शिखंडी नाम के चरित्र का जिा है, वह अंबा का पुनर्जन्म ही है जो युद्घ में पितामह की मृत्यु का कारण बनी।

आप इतनी लोकप्रिय हैं लेकिन फिल्मों से दूर हैं?

मैं भी रहना चाहती हूँ। फिल्में समर्पण मांगती हैं और मैं थकना नहीं चाहती। हालांकि मॉडलिंग के दौरान ही मुझे फिल्मों के प्रस्ताव मिल गए थे, किंतु मैं यह भी जानती हूँ कि मैं जन्मजात कलाकार नहीं हूँ। मैंने जो सीखा यहॉं आकर सीखा। जब लगेगा कि अब मैं फिल्में कर सकती हूँ तो जरूर करूंगी।

आप रियाल्टी शो की एंकरिंग तो करती हैं, पर कभी उनमें हिस्सा नहीं लेतीं?

दरअसल मैं खुद को लेकर बतौर प्रतियोगी कान्फिडेंट महसूस नहीं करती। मेरे लिए नाचना गाना जरा मुश्किल भरा है।

(हंसती हैं)

आजकल आप और क्या कर रही हैं?

अरे बस। इतना काम है कि और कुछ करने की फुरसत नहीं। महाभारत, “कभी कभी प्यार’ और “क्योंकि तो’ चलता रहता है। हॉं, फुरसत मिलती है तो सो जाती हूँ। दरअसल मैं बहुत आलसी भी हूँ। (हंसती हैं)

 

– रक्षंदा खान

You must be logged in to post a comment Login