हिन्दी में चार्ली चैप्लिन

कॉमेडी चैनल सब-टीवी अब भारतीय दर्शकों के लिए “चार्ली चैप्लिन’ श्रृंखला हिन्दी में लेकर आया है। पंद्रह अगस्त से रात 8 बजे से ग्यारह बजे तक दिखाई जा रही इस श्रृंखला में चार्ली के यादगार कारनामे शामिल हैं। नौ दशक तक कॉमेडी के पर्याय रहे चार्ली की कॉमेडी अब हिन्दी में डब करके भारतीय दर्शकों को परोसी जा रही है। चार्ली चैप्लिन के कार्यामों की एक विशेषता है कि ये सभी देशों, आयु-वर्ग के लोगों को आसानी से समझ आते हैं। यह कार्याम हर शुावार को प्रसारित किया जा रहा है।

रोनित और श्र्वेता के बीच हुई सुलह

“कसौटीˆ’ के मुख्य किरदार मिस्टर बजाज (रोनित राय) तथा प्रेरणा (श्र्वेता तिवारी) के बीच की अनबन आखिरकार समाप्त हो ही गई और इस सुलह के पश्र्चात उनमें दोस्ती भी हो गई। अब तो वे दोनों एक रियाल्टी शो “आजा माही वे’ में भी एक साथ काम कर रहे हैं।

दोनों के बीच अनबन की वजह थी, होली का रंग। लोगों के बीच दुश्मनी खत्म करने वाला होली का त्यौहार कैसे इनमें नाराजगी भर गया? हुआ यूँ कि एकता कपूर के धारावाहिक “कसौटी जिंदगी की’ के लिये शूट किये जा रहे होली के सीन के दौरान रोनित राय ने श्र्वेता तिवारी पर बिना पूछे ही रंग डाल दिया। इस पर श्र्वेता बिगड़ गयी और दोनों में कहासुनी हो गई लेकिन अब दोनों में फिर से दोस्ती हो गई है। अब तो नौबत यहॉं तक आ गई है कि अगर श्र्वेता सेट पर देर से पहुँचती है तो रोनित उनके बारे में बार-बार पूछते रहते हैं। यहॉं तक कि एक बार तो उन्होंने श्र्वेता की मंच पर से नीचे आने में भी मदद की थी। इस बारे में रोनित का कहना है कि इतना तो किसी महिला के लिये कोई भी भद्र पुरुष करेगा ही। रही बात दोस्ती की तो अब हम दोनों ही मैच्योर हो गये हैं और काफी दुनिया देखी ली है तो अब बच्चों की तरह कुट्टी करने का कोई मतलब नहीं है।

You must be logged in to post a comment Login