अंकुरित पकौड़ा

सामग्री

मूंग, मोठ, चना, चॅंवला, चना दाल, हरी मिर्च, हरा धनिया, अदरक, पालक, लाल मिर्च पाउडर, गर्म मसाला, हींग, नमक, तेल।

विधि

मूंग, मोठ, चना, चॅंवला- सभी एक-एक मुट्ठी लेकर साफ करें व एक भगोने में पानी डालकर 6-7 घंटे भिगो कर रखें। फिर पानी से निकाल कर और 24 घंटे तक पतले कपड़े में बांधकर रखें, ताकि ये अंकुरित हो जायें। चना दाल व चावल को अलग से भिगो कर रखें। हरी मिर्च, अदरक तथा पालक व हरा धनिया भी बारीक काटकर अलग रखें। अब चना दाल व चावल को पानी से बाहर निकालें, अंकुरित हुए अनाजों को भी कपड़े से बाहर निकालें और धो लें। सब को मिक्सी में डालें, साथ में हरी मिर्च व अदरक डालकर बारीक पीस लें। अब पिसे हुए मिश्रण में कटा हुआ पालक, हरा धनिया, लाल मिर्च पाउडर, गर्म मसाला, हींग व स्वादानुसार नमक डालकर अच्छी तरह से मिला लें। कड़ाही में तेल डालकर गरम करें। तेल गरम हो जाए तब मिश्रण का मनचाहा आकार बनाकर तेल में डालें और तलें । जब पकौड़ा तल जाये तब तेल से बाहर निकाल कर टिश्यू पेपर पर रखें। इस तरह अंकुरित पकौड़ा तैयार है। गर्मागरम पकौड़े को हरी चटनी के साथ पेश कीजिए।

You must be logged in to post a comment Login