सहारा वन टेलीविजन के धार्मिक धारावाहिक “माता की चौकी’ के अब तक जितने भी एपीसोड प्रसारित हुए हैं, सभी ने दर्शकों को प्रभावित किया है। धारावाहिक में मुख्य किरदार वैष्णवी के पिता की सशक्त भूमिका में दर्शकों ने पंडित विद्यासागर को देखा। इस शख्स का नाम साई बिलाल है। उनकी भूमिका दमदार है। साई बिलाल ने एक बातचीत में इत्मिनान से बताया, “मैं हमेशा इस कोशिश में था कि मुझे इस तरह के धारावाहिक में भूमिका मिले, जिसे दर्शक कभी न भूल पायें। अत: मुझे जब िाएटिव डायरेक्टर सिद्घार्थ कुमार तिवारी और निर्माता विकास सेठ ने पंडित विद्यासागर के रोल के बारे में बताया तो मैंने तुरंत हां कर दी। उसके बाद हमें पूरे दो महीने शूटिंग के लिए जम्मू के पास भद्रवाह जाना पड़ा। बिल्कुल रीयल बैंक डाप पर इसकी शूटिंग की गयी है। अभी तक जितने भी एपीसोड प्रसारित हुए हैं, सभी में दर्शकों को मेरी भूमिका पसंद आयी होगी।’ साई बिलाल ने आगे बताया, “मैं इस भूमिका के बारे में काफी उत्साहित हूँ। इस रोल में धर्मिक और सामाजिक पात्र दोनों का खूबसूरत मिश्रण है। मुझे मेरे साथी कलाकारों मुस्कान अरोड़ा, सुदेश बेरी, मोना अंबेगावकर सभी से अच्छा सहयोग मिला है।
“माता की चौकी’ के बारे में साई बिलाल का मानना है कि यह धारावाहिक धार्मिक किताबों में हमारे विश्र्वास को वापस लाता है और मौजूदा समय में भी यह बहुत ही महत्वपूर्ण है।
You must be logged in to post a comment Login