अक्षय कुमार को कुछ साल पूर्व एक्शन हीरो के रूप में जाना जाता था और पिछले तीन चार सालों में अक्षय को कॉमेड़ी फिल्मों के लिए जाना जाता है। पिछले दो साल में अक्षय ने लगातार कई फिल्में दी हैं। वह एक बार फिर एक्शन हीरो के रूप में नजर आयेंगे, अपनी नयी फिल्म “सिंह इज किंग’ और टी.वी. शो “फियर फैक्टर’ के जरिए।
आपका आने वाला टी वी शो “फीयर फैक्टर-खतरों के खिलाड़ी’ किस तरह का शो है?
यह टीवी शो भावुकता के साथ एक्शन वाला शो है। फीयर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी एक अलग ही किस्म का शो है।
आपको टीवी पर इस तरह का एक्शन शो करने की क्या जरूरत पड़ गयी?
मुझे यह शो करने की प्रेरणा मेरे बेटे आरव से मिली, मेरे बेटे ने एक दिन मुझसे पूछा, “पापा, आप कॉमेडी फिल्में ही क्यों करते हैं? आप एक्शन वाला शो क्यों नहीं करते? मैंने उसी वक्त सोच लिया कि मैं अपने बेटे के लिए एक्शन शो भी करूंगा। बस, उसी के बाद मैं टीवी के लिए एक्शन भरा शो “फीयर फैक्टर-खतरों के खिलाड़ी’ करने के लिए राजी हो गया।
आपको “फीयर फैक्टर-खतरों के खिलाड़ी के लिए प्रति एपिसोड क्या चुकता किया जा रहा है?’
मैं कॉन्टेट में बंधा हूं, इसलिए एक्जैक्ट फिगर पर कमेंट नहीं कर सकता।
क्या पैसों को लेकर शाहरूख खान से आपका टफ कम्पीटीशन है?
मैं जो लेता हूं, वह मुझे मिलना चाहिए। आखिर हम एन्टरटेनमेंट इंडस्टी में हैं और हमें अपना बेस्ट देना है और हमें उसी की कीमत मिलती है।
आप वापस टीवी पर आये, क्या इसकी कोई खास वजह है?
मुझे कई बड़े शो दिये गये लेकिन मैंने उन्हें स्वीकार नहीं किया क्योंकि मैं ऐसा कुछ नहीं करना चाहता था जो मुझे सूट नहीं करता। खतरों के खिलाड़ी के एक्शन ने मुझे एक्साइट किया।
आप सुपर हिट कॉमेड़ी फिल्में देने के बाद “खतरों के खिलाड़ी’ तथा नयी फिल्म “चांदनी चौक टू चाइना’ से वापस एक्शन की और मुड़े?
मैं अपने बेटे की वजह से वापस एक्शन की ओर मुड़ा। वह मेरे स्टंट मिस कर रहा था और मुझे वापस स्टंट करने के लिए प्रेरित कर रहा था। 5-6 वर्ष हो गये, जब मैने एक्शन फिल्मों में काम करना बंद कर दिया था लेकिन अब मैं बेहतर स्टंट करूंगा।
फिल्म “टशन’ तो फ्लॉप हो गई लेकिन हर किसी ने आपकी परफॉर्मेस की प्रशंसा की है, क्या आप इससे संतुष्ट हैं?
मैंने िाटिक्स को अपना धन्यवाद भेज दिया है, लेकिन यह निराशाजनक है कि “टशन’ नहीं चली। इस फिल्म से ढेर सारी अपेक्षाएं थीं। हालांकि मैंने सुना है कि सिर्फ सिंगल सीनों से 17-18 करोड़ की आमदनी हुई है। यह कोई बुरा फिगर नहीं है।
पार्टियों में आपके न दिखाई देने की क्या वजह है?
मैं फिल्मी पार्टियों से दूर ही रहता हूं। मुझे खाने-पीने का जरा भी शौक नहीं है। मैं शराब से नफरत करता हूं, मैं जल्दी सोने वाला और जल्दी उठने वाला इंसान हूं।
आपकी नजर में पुरुष और महिला में कौन श्रेष्ठ है?
मेरी नजर में महिला पुरुष से श्रेष्ठ है और ज्यादा मजबूत है। महिला के सामने पुरुष छोटा है। मानसिक रूप से महिला बहुत ही मजबूत विचारों वाली होती है। भावुकता के साथ-साथ महिला में दृढ़ता भी है।
क्या आपको डर लगता है?
हां, जब मीडिया मुझ पर मेरे साथी कलाकारों की भूमिका पर कैंची चलाने का आरोप लगाती है तो मुझे डर लगता है। मुझे मीडिया से डर लगता है।
– अक्षय कुमार
You must be logged in to post a comment Login