अशुभ कदम

कुसुम से चर्चा में आने वाली और फिर पाकिस्तानी टीवी पर शोज करने वाली अभिनेत्री नौशीन अली सरदार इस बार कुछ नेगेटिव करने के मूड में हैं और वह भी सहारा के नए शो शुभकदम में। कहा जा रहा है कि सुनील मेहता के सिनेविस्टा के इस शो में वे एक ऐसी पंजाबी बहू की भूमिका में हैं, जो अपने पूरे परिवार को अपने इशारों पर नचाने का काम कर रही है। पर, टीना पारेख और उज्ज्वल राणा वाले इस शो में उसकी दिक्कतें तब शुरू होती हैं, जब उनके घर में एक और बहू आती है। “नौशीन! नेगेटिव क्यों?’ वे हंसती हैं- “नेगेटिव नहीं, दरअसल यह कई आयामों वाला चरित्र है।’

You must be logged in to post a comment Login