राजीव खंडेलवाल का इश्क कमीना

“कहां तो होगा’ से चर्चा में आने के बाद अब यूटीवी की आमिर से प्रशंसा बटोरने वाले अभिनेता राजीव खंडेलवाल का इश्क बड़ा कमीना हो गया है। माने? माने यह कि आमिर का बाजार चाहे जो रहा हो, पर खबर है कि यूटीवी ने उन्हें अपनी आने वाली एक और फिल्म इश्क कमीना के लिए साइन कर लिया है। हालॉंकि, कहा जा रहा है कि यह लव इन गोवा के नाम से भी बनाई जा सकती है और इसके निर्देशक एक संगीत चैनल के सर्वेसर्वा माने जाने वाले जॉन ओसवान होंगे। इसे यूटीवी के नए बैनर स्पॉट बॉय के साथ बनाया जा रहा है। “राजीव! तो बन गई बात?’ वे हंसते हैं, “शायद! पर ऐसा मैंने सोचा नहीं था। यह रोमांच भरा है।’

You must be logged in to post a comment Login