ग्लेडरेज मेगा मॉडल का खिताब जीतने वाले और एक समय कुछ बनने के सपने के साथ गायकी के जलवे बिखेरने वाले अभिनेता करन सिंह की, स्टार वन के उनके शो दिल मिल गए में डॉक्टर अरमान मलिक की भूमिका कुछ दिलफेंक किस्म की है, पर सचमुच वे ऐसे नहीं हैं। अपने पहले शो कितनी मस्त है जिंदगी से लेकर सोलह श्रृंगार तक उनकी छवि एक गंभीर अभिनेता की रही है, पर इस बार वे कहते हैं- “कभी छवि से बाहर आकर भी काम करना चाहिए।’ इसकी वजह है कि इस बार वे स्टार वन के नए डांस शो जरा नच के दिखा में अपनी सहयोगी श्र्वेता गुलाटी के साथ एंकर जो हैं।
यानी अब आप अपनी डॉक्टर वाली छवि से बाहर आ गए हैं?
हॉं, मैंने इससे पहले कभी एन्करिंग नहीं की। यह मेरे लिए भी नया अनुभव है। हालॉंकि, मैं चाहता था कि मैं खुद इस शो में प्रतियोगी बनूँ।
फिर क्या दिक्कत हो गई?
कुछ नहीं, बस मैं अपने दूसरे शो में बिजी था।
लेकिन आपके दिल मिल गए वाले शो का तो हाल बेहतर नहीं रहा?
ऐसी बात नहीं। यह मौज- मस्ती वाला चरित्र है। डॉक्टर अरमान एक दिलफेंक और अमीर लड़का है, जो मानता है कि फ्लर्ट और मौज-मस्ती ही सब कुछ है।
यानी लड़कियों और महिलाओं के पीछे भागने वाला?
नहीं, टाइम पास करने वाला, पर उसके पीछे एक कहानी है। उसका पिता एक शराबी और पैसे वाला इंसान है, लेकिन उसकी परवाह किसी को नहीं।
परवाह तो आप भी नहीं करते। आपने अपने दो शो बीच में ही छोड़ दिए?
ऐसा नहीं है। जी के परिवार में मेरी भूमिका काफी संक्षिप्त थी और सोलह श्रृंगार में मेरा चरित्र ठीक-से बन नहीं पा रहा था। मुझे लगा कि यहॉं मेहनत करना बेकार है। सो मैंने उसे अलविदा कह दिया। वैसे भी, मैं ऐसे मामलों में दो बार नहीं सोचता।
फिर होटल मैनेजमेंट और गायकी से हटकर अभिनय के बारे में कैसे सोचा?
मैं कॉलज में पढ़ते हुए एक बैंड बनाने के बारे में सोचता था। हमने काफी काम भी किया। मेरे पिता होटल व्यवसाय में थे, सो मैंने उस दिशा में भी काम किया।
आप एकता के शो ख्वाहिश में भी लीड भूमिका करने वाले थे?
हॉं, पर बात नहीं बनी। चीजें हमेशा एक जैसी नहीं रहतीं। कसौटी करते समय ही यह फैसला हुआ था। खैर, जो होता है, ठीक ही होता है।
कहा यह भी जा रहा है कि दिल मिल गए संजीवनी का ही नया विस्तार है?
हॉं, पर इसमें नए चरित्रों, पात्रों और कहानियों का समावेश किया गया है। यह अपने नए कलेवर और फ्लेवर के साथ है।
यह भी सुना जा रहा है कि आप श्रद्घा निगम से शादी करने वाले हैं?
बिल्कुल नहीं। हम दोनों अच्छे दोस्त हैं?
फिल्मों के बारे में क्या सोचते हैं?
वैसे ही, जैसा सब सोचते हैं। हाल ही में मैंने दो फिल्में की हैं। भ्रम और आई एम ट्वेंटी। इसके अलावा भी कोई अच्छा काम होगा, तो ़जरूर करूंगा।
आपकी होस्ट श्र्वेता आपसे कॅरियर के मामले में काफी सीनियर हैं। उनके साथ कैसी कैमिस्टी बैठ रही है?
बहुत मजेदार। वे खुद बहुत बेहतर अभिनेत्री भी हैं। सो उनके साथ मस्ती से काम कर रहा हूँ।
– करन
You must be logged in to post a comment Login