नगर के प्रमुख क्षेत्र एबिड्स में स्थित एबिड्स लखोटिया इंस्टीट्यूट ऑफ आट्र्स एवं डिजाइन (एलिआड्स) ऐसा संस्थान है, जहॉं वैश्र्विक स्तर पर बदलते परिदृश्य के अनुकूल, नये-नये लाभप्रद क्षेत्रों में अत्याधुनिक शिक्षा की व्यवस्था की गई है। यही कारण है कि 1996 में शुरू हुए, आईएसओ 9001-2000 सर्टिफाइड इस संस्थान ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और निरंतर उन्नति के मार्ग पर अग्रसर रहा है।
यहॉं साफ-सुथरे और शिक्षाप्रद माहौल में फैशन डिजाइनिंग, इंटीरियर डिजाइनिंग, होटल मैनेजमेंट, मॉडलिंग, एअर होस्टेस एवं फ्लाईट स्टीवड्र्स, काल सेंटर, फैशन फोटोग्राफी, फैशन जर्नेलिजम तथा अन्य कई व्यावसायिक क्षेत्रों में शिक्षा प्रदान की जाती है। संस्थान में थ्योरी, स्किल डेवेलपमेंट प्रोजेक्ट्स, ओडियो-वीडियो सिस्टम्स, फील्ड विजिट्स (स्थानीय और बाहरी), इंटेक्टिव सेशंस, वर्क शॉप्स तथा प्रैक्टिकल क्लासिज इत्यादि के परस्पर संयोजन से विद्यार्थियों का शिक्षा की विविध प्रणालियों से परिचय करवाया जाता है।
इस संस्थान के चहुंमुखी विकास में संस्थान के अध्यक्ष अजहर एवं प्रमुख कार्यकारी अधिकारी आयशा, शिक्षण निदेशक एवं निफ्ट हैदराबाद के भूतपूर्व संस्थापक निदेशक पी.एल. पांडा, सलाहकार (काउंसलर) एवं निड अहमदाबाद के भूतपूर्व निदेशक हिमाद्री घोष तथा डिजाइनर/ परामर्शदाता कृष्ण मेहता का मुख्य रूप से योगदान रहा है।
यहॉं कार्यरत बेहतरीन शिक्षकों के अतिरिक्त, स्थानीय तथा अन्य शहरों में स्थित मान्यता प्राप्त सेंटर्स से गेस्ट फैकल्टी भी बुलवाई जाती है। मसलन-फैशन डिजाइनर्स में विख्यात कृष्णा मेहता, एफडीसीआई एवं आई एम जी के सदस्य, फैशन प्रोफेशनल्स मेहर केस्टोलीनो, हरिलिन सभरवाल तथा मनोविराज खोशाल इत्यादि।
अपने विद्यार्थियों की विदेश में उच्च-शिक्षा की व्यवस्था हेतु संस्थान ने विश्र्व के विख्यात संस्थानों- इंस्टीट्यूट यूरोपियो डी डिजाइन, एसआरएल, इटली, जी ई सी फॉर बेड फोर्ड शीयर यूनिवर्सिटी, यूके; डिजाइन एंड आर्ट कॉलेज, न्यूजीलैंड; फ्लोरेंस यूनिवर्सिटी, इटली, सिम्स, (अन्नामलाई यूनिवर्सिटी) तमिलनाडु, एसबीटीइटी आंध्र-प्रदेश सरकार से गठबंधन किया हुआ है।
यहॉं विद्यार्थियों को अत्याधुनिक कक्षाएँ, डिजाइन स्टुडियोज, इंडस्टीयल मशीन लैब, सभी उपकरणों सहित वर्कशाप, टेक्सटाइल वीविंग, डाइंग एवं प्रींटिंग स्टूडियोज, पेंट शॉप, आईटी लैब, ऑडिटोरियम तथा रििाएशन रूम इत्यादि सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। इसके अतिरिक्त मॉडलिंग विभाग में आधुनिक श्रव्य-दृष्य सिस्टम सहित आधुनिक रैम्प की व्यवस्था भी की गई है।
विद्यार्थियों को उनके विषयों, विशेषकर डिजाइन ओरिएंटेड कोर्सिज में व्यावहारिक रूप से पैठ बनाने के लिये, संस्थान में सलाहकार इकाई (कंसल्टेंसी सेल) भी स्थापित की गई है। जहॉं डिजाइन इंडस्टी, हॉस्पिटेलिटी, स्थानीय एवं अंतर्राष्टीय कॉल सेंटर्स बीपीओ, सर्विस एंड एविएशन इंडस्टी के लिये रिाूटमेंट सर्विसिज एंड सॉफ्ट स्किल्स टेनिंग दी जाती है। साथ ही सेल्समैन एटीट्यूड, विद्यार्थी मोटीवेशन एवं कोर्पोरेट संबंधी टेनिंग भी दी जाती है। इसके अतिरिक्त शैक्षिक, खुदरा बाजार तथा उत्पादन परियोजनाओं से संबंधित परामर्श भी दिये जाते हैं। इतना ही नहीं इस कंसल्टेंसी सेल के अंतर्गत फैशन एवं इंटीरियर डिजाइन संबंधित पारियोजनाओं पर अमल करना, संस्थान से डिग्री प्राप्त छात्रों के लिये नौकरियों के लिये विविध संस्थाओं एवं कंपनियों से संबंध स्थापित करना, फैशन शोज तथा रोड शोज इत्यादि के लिये सलाह एवं सहयोग, किसी भी क्षेत्र में बाजार सर्वेक्षण तथा समय समय पर आवश्यकतानुसार अन्य किसी भी क्षेत्र में व्यावसायिक और मंत्रणा संबंधी सेवाएँ प्रदान करने जैसी परियोजनाओं में छात्रों और शिक्षकों का भी सहयोग लिया जाता है, जिससे उन्हें प्रत्यक्ष प्रशिक्षण एवं जानकारियॉं मिलती हैं।
संस्थान द्वारा किये गये प्रयासों और बेहतरीन शिक्षा का ही परिणाम है कि यहॉं के भूतपूर्व विद्यार्थियों में से अधिकांश अपने-अपने क्षेत्रों से संबंधित बेहतरीन संस्थाओं में कार्यरत हैं।
विकास का एक और पायदान चढ़ते हुए इस संस्थान की एक और शाखा पंजागुट्टा में तनिष्क शोरूम के ऊपर शुरू की गई है। इतना ही नहीं, आगामी वर्षों में संस्थान स्वायत विश्र्वविद्यालय बनने के पथ पर भी अग्रसर है।
You must be logged in to post a comment Login