फेशिया ग्लैमर पर्मानेंट क्रीम हेअर कलर

रतन आयुर्वेदिक संस्थान प्रा.लि. ने अपना नया एवं अनूठा उत्पाद फैशिया ग्लैमर पर्मानेंट ाीम हेअर कलर (हर्बल) लांच किया है।

बादाम के तेल की खूबियों से परिपूर्ण यह उत्पाद बालों में लगाने में आसान तो है ही, साथ ही बालों को लंबे समय तक रंगत देता है। फेशिया ग्लैमर कलर हर्बल है, जो पूर्णरूप से सुरक्षित है। इस अनूठे उत्पाद द्वारा सभी उम्र के लोग बालों को ग्लैमरस रूप देकर शानदार स्टाइल प्राप्त कर सकते हैं। कंपनी ने फेशिया ग्लैमर पर्मानेंट ाीम हेअर कलर (हर्बल) के चार रंगों को बाजार में उतारा है- नेचुरल ब्लैक, नेचुरल ब्राउन, ब्लैक ब्राउन तथा बरगंडी। इसके उपयोग से आप अपने कुदरती बालों को मनचाहा रंग दे सकते हैं, जो आप पर जॅंचता हो यानी अपना शेड चुनें और बालों को त्वचा की रंगत से मेल खाता सौंदर्य पायें। अत्यधिक सफेद बालों के लिए फेशिया ग्लैमर का नैचुरल ब्लैक, नैचुरल ब्राउन तथा ब्लैक ब्राउन कलर इस्तेमाल किया जा सकता है और अपने बालों का रंग बदलने के लिए बरगंडी कलर भी चुन सकते हैं। इसका मूल्य है सिर्फ 20 रु.।

वर्जिन मोबाइल का बंडल्ड ऑफर

टाटा टेलिसर्विसिज की ब्रांड वर्जिन मोबाइल अपने उपभोक्ताओं के लिये अत्याधुनिक चलन के अनुरूप वी. टेंडी हैंडसेट, लाइफटाइम वेलिडिटी रिचार्ज और स्टार्टर यूजर किट की बंडल्ड ऑफर ले कर आया है। यह वी. टेंडी मोबाइल स्लीक डिजाइन, एफ.एम. रेडियो, स्पीकर फोन, सीएसटीएन 65 के कलर, ओर्गेनाइजर, एसएमएस, एलएमएस, फोनबुक में 500 कोंटेक्ट्स एवं आरयूआई एम मेमरी में 150, वी ब्राइट्स – वी ए एस डाटा पोर्टल तथा स्टीरियो हैंडसेट इत्यादि विशेषताओं और बंडल्ड ऑफर के साथ 1,499 रु. में खरीदा जा सकता है।

इमामी के दो नवरत्न उत्पाद

तन और मन को ठंडा रखने और ताजगी प्रदान करने के लिये इमामी ने दो उत्पाद नवरत्न ऑयल-लाइट और नवरत्न कूल टॉल्क-एक्टिव डिओ बाजार में उतारे हैं। चिपचिपाहट रहित हल्के रंग वाले नवरत्न ऑयल लाइट का महाभृंगराज और हरे बादामों के साथ चुनिंदा 9 जड़ी-बूटियों युक्त विशिष्ट फार्मूले की शीतलता मस्तिष्क को ठंडक प्रदान कर दिमागी तनाव एवं आवेग से राहत पहुँचाती है। यह तेल बालों को पोषण और संरक्षण भी प्रदान करता है।

नवरत्न कूल टॉल्क-एक्टिव डियो गर्मी, उमस और तन की दुर्गंध से निजात दिलाता है। इसका पोदीने और कपूर युक्त अनोखा फार्मूला तन को शीतल और ताजगी प्रदान कर पूरा दिन तन-मन महकाता है।

इमामी नवरत्न ऑयल लाइट के 3.5 मि.ली. सैशे तथा 50 मि.ली. और 100 मि.ली. बोतलों की कीमत ामशः 1.50 रु., 24 रु. तथा 44 रु. रखी गई है, जबकि नवरत्न कूल टॉल्क एक्टिव डियो के 100 ग्राम पैक की कीमत है – 33 रु.।

वेल्ला प्रोफेशनल्स का कलर कास्केडिंग

प्रोफेशनल “हेअर कॉस्मेटिक्स’ में जाना-पहचाना नाम वेल्ला लेकर आए हैं “कलर कास्केडिंग’। इस रिच, वाइब्रेंट, मल्टी टोनल कलर कास्केडिंग की सहायता से बालों पर किसी भी प्रकार का रंग-संयोजन (क्लर कोंबिनेशन) किया जा सकता है। इसके क्लब ग्रेडिंग और फ्यूजिंग तकनीक के चलते बालों को जड़ों से नोंक तक खूबसूरती से मनचाहे रंग में रंगा जा सकता है। यह कलर कास्केडिंग बालों को मनचाहा रंग देने के साथ-साथ उन्हें खूबसूरत और चमकदार भी बनाता है तथा इसकी बालों पर बनने वाली रक्षात्मक पर्त (प्रोटेक्टिव शील्ड) 77 प्रतिशत अधिक सुरक्षा प्रदान करती है, जिससे बालों पर किया गया कलर अधिक समय तक चलता है।

गोदरेज का वीडियो डोर फोन

आजकल चोरी-डकैती इत्यादि की बढ़ती वारदातों के मद्देनजर गोदरेज पेश करते हैं, टेम्पर-प्रूफ वीडियो डोर फोन। दरवाजे पर अगर यह पहरेदार तैनात है तो, बिना जाने की बाहर कौन है, दरवाजा खोलने का खतरा उठाने की आवश्यकता नहीं। दिन हो या रात, घर के अंदर से ही, आने वाले से बातचीत की जा सकती है तथा देखा जा सकता है कि दरवाजे पर किसने घंटी बजाई है या फिर घर के बाहर क्या चल रहा है? इस स्लीक और इस्तेमाल में आसान वीडियो डोर फोन में नाइट इल्यूमिनेशन एंड इंाा रेड कैमरा लगा होने से दिन हो या रात या घर के बाहर चाहे घुप्प अंधेरा ही क्यूं ना हो, बाहर खड़े व्यक्ति की साफ तस्वीर दिखाई पड़ती है। डोर बेल चाइम अलर्ट के चलते डोर बेल बजते ही घर में स्थित मॉनीटर अपने आप चालू हो जाता है और उस पर बाहर खड़े व्यक्ति की तस्वीर उभर आती है। क्लिअर टू-वे कम्यूनिकेशंस से दोनों तरफ की आवाज स्पष्ट सुनाई पड़ती है। इसके अतिरिक्त टेम्पर प्रूफ कैमरा होने से इससे किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की जा सकती।

इतनी सारी विशेषताओं से युक्त इस वीडियो डोर फोन के दो मॉडल्स “दि गोदरेज एटम’ तथा “दि गोदरेज सोलस’ की कीमत 8000 रु. से 15,000 रु. रखी गई है।

बेबी सॉफ्ट “डे केअर’ डायपर्स

बच्चों को कपड़ों के डायपर्स जैसा अहसास और सूखापन देने के लिए विख्यात विप्रो बेबी सॉफ्ट ने अपना एक और प्रकार का डायपर बाजार में उतारा है। “डे केअर’ नामक यह डायपर पहली बार डायपर इस्तेमाल करने वाले तथा कभी-कभार डायपर प्रयोग करने वाले एवं मितव्ययी अभिभावकों की आवश्यकताओं और सुविधाओं के मद्देनजर जारी किया गया है। “डे केअर’ डायपर्स की कम कीमत होने के बावजूद गुणवत्ता के स्तर पर किसी किस्म का समझौता नहीं किया गया है।

“डे केअर’ डायपर्स के अतिरिक्त, विप्रो बेबी सॉफ्ट श्रृंखला में अन्य प्रकार के डायपर्स, नेप्पीज, बेबी सोप, बेबी ऑयल तथा बेबी टॉल्क के साथ-साथ बच्चों के लिए आवश्यक अतिरिक्त वस्तुएं भी मुहैया करवाई गई हैं।

“डे केअर’ डायपर्स की कीमत 9 रु. प्रति तथा 2,5 तथा 10 के पैक की कीमत ामशः 18 रु. 45 रु. तथा 90 रु. रखी गई है।

कारा की स्किन केअर वाइप्स श्रृंखला

भारतीय बाजार में पहली बार आदित्या बिड़ला ग्रुप लेकर आया है, कारा टीएम स्किन केअर वाइप्स की पूरी श्रृंखला। इस श्रृंखला के सभी उत्पाद आकार में छोटे और हल्के-फुल्के होने से कहीं भी आसानी से ले जाए जा सकते हैं और इनके इस्तेमाल से यात्रा के दौरान भी तरोताजा रहा जा सकता है और साथ ही त्वचा भी खिली-खिली रहती है। इन वाइप्स का नैसर्गिक सामग्री युक्त अनोखा फार्मूला त्वचा की गहराई तक सफाई कर ताजगी प्रदान करता है। इस श्रृंखला में रिोशिंग, डीप पोर क्लींजिंग, टोनिंग, मॉइस्चराइजिंग तथा सन सीन वाइप्स उपलब्ध हैं। ये सभी वाइप्स क्लीनिक टेस्टिड, त्वचा के लिए सुरक्षित तथा एल्कोहल रहित हैं। इन डिस्पोजेबल वाइप्स से किसी प्रकार के संामण का खतरा भी नहीं होता, जबकि किसी टॉवल को बार-बार इस्तेमाल करने से इस प्रकार की संभावना हो सकती है। शत-प्रतिशत प्राकृतिक फाइबर बिडला सेल्यूलॉज टीएमसे निर्मित इन स्किन केअर वाइप्स की कीमत 27 रु. से 150 रु. तक रखी गई है।

नीविया का वाइटेलाइजिंग ऑफ्टर शेव लोशन

त्वचा एवं सौंदर्य प्रसाधन के क्षेत्र में विख्यात ब्रांड नीविया ने पुरुषों के लिये ताजगी और खुशबू युक्त वाइटेलाइजिंग ऑफ्टर शेव लोशन बाजार में उतारा है। ताजगी एवं स्फूर्ति का अहसास करवाने वाला यह लोशन त्वचा को शीतलता प्रदान करने के साथ-साथ टोनिंग भी करता है। इसका रोगनाशक तत्व, शेव करने के पश्र्चात् होने वाली जलन में भी राहत पहुँचाता है। इस लोशन का बेहतरीन असर और लाभ पाने के लिए शेव करने के लिए नीविया फॉर मेन के शेविंग जैल और फोम का इस्तेमाल करना चाहिए। इसमें निहित विटामिन-सी त्वचा को शीतलता प्रदान करता है और पूर्ण सुरक्षा भी। पूरी तरह से त्वचा के अनुकूल वाइटेलाइजिंग आफ्टर शेव लोशन के 100 मि.ली. पैक की कीमत है – 249 रु.।

नीविया फोर मेन श्रृंखला में मल्टी-व्हाइट व्हाइटनिंग, मोइस्चराइजर एंड फेस वॉश फॉर नार्मल स्किन एंड मल्टी-व्हाइट एडवांस्ड व्हाइटनिंग ऑयल कंटोल मॉइस्चराइजर एंड फेस वाश फॉर ऑयली स्किन भी शामिल हैं।

नीविया ब्रांड के ये उत्पाद सभी प्रमुख सुपर मार्केट और जनरल स्टोर्स पर उपलब्ध हैं।

You must be logged in to post a comment Login