एक पैकेट ही सही, मगर सबसे आगे

एकता कपूर चाहे लाख सास बहू का डामा टीवी पर दिखाएं पर, आज भी पुराने संस्कारी और परंपराओं के साथ स्त्री के संघर्ष को दिखाने वाले शोज की लोकप्रियता कम नहीं हुई है। शायद इसीलिए एनडीटीवी पर चल रहा जेड़ी मजीठिया और आतिश कपाड़िया का शो “एक पैकेट उम्मीद’ महिलाओं का सबसे पसंदीदा शो बताया जा रहा है। यह केवल हमारी बात नहीं बल्कि हाल ही में टीआरपी सर्वेक्षण करने वाली एक कंपनी का दावा है। शो कुछ ऐसी महिलाओं के जीवन को दिखाता है, जो समाज और अपने घर में उपेक्षित समझ ली गयी थीं लेकिन बाद में वे एक नए व्यवसाय के साथ सामने आती हैं। जेडी कहते हैं- दरअसल स्त्री ही हमारे समाज का मुख्य आधार भी है।’

You must be logged in to post a comment Login