विप्रो कंज्यूमर केअर एंड लाइटिंग के नये हेअर केअर सोप विप्रो शिकाकाई के 32रु. के 90 ग्राम के दो पैक खरीदने पर 5 रु. कीमत वाला पैराशूट कोकोनट तेल मुफ्त मिलेगा। इस साबुन के एक 90 ग्राम पैक की कीमत रखी गई है- 16 रु.। चाहें तो ऑफर के बिना एक पैक भी खरीदा जा सकता है। यह ऑफर आँध्र-प्रदेश, महाराष्ट तथा कर्नाटक में सभी अग्रणी रीटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध है।
ऑफर के अतिरिक्त विप्रो शिकाकाई में जड़ी-बूटियों का अर्क, बादाम का तेल तथा बालों को उचित पोषण देकर नरम और चमकीले बनाने के लिये अन्य कई तरह की सामग्रियों का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें बसी मोहक फूलों की सुगंध बरबस ही मन मोह लेती है। इसके नियमित इस्तेमाल से बालों की मजबूती, चमक और खूबसूरती में इ़जाफा होता है।
नोकिया एन 96
नोकिया एन सीरीज भारतीय बाजार में लेकर आए हैं, अत्याधुनिक मोबाइल कन्वर्जेन्स डिवाइस “नोकिया एन 96’। इस उपकरण में वेब एक्सेस के अतिरिक्त एच्छिक माइाो एसडी कार्ड के साथ 16 जीबी मेमरी जिसे 24 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है, में 18000 गीत 5 मेगा पिक्सल पर 20000 फोटोज, 60 आवर्स की वीडियो या 20 मूवीज स्टोर की जा सकती हैं। 2.8 इंच सीन एवं अत्याधुनिक शैली वाले नोकिया एन 96 में- बॉलीवुड सुपर ब्लॉक बस्टर ओम शांति ओम, 100 हिन्दी एवं 100 अंग्रेजी के मिक्स 50 म्यूजिक वीडियोज, अनलिमिटेड लाइसेंस युक्त 3 एन-गेज गेम्स, भारत, सिंगापूर एवं यूएई देशों के नक्शे तथा भारत के 8 नगरों (अहमदाबाद, बैंगलोर, चेन्नई, दिल्ली एवं एनसीआर, हैदराबाद, जयपुर, मुंबई तथा पुणे) के नेविगेशन लाइसेंस के साथ, कैफे, रेस्तरॉं तथा होटल इत्यादि मनोरंजनपूर्ण स्थलों की 52 कैटेगरीज प्री लोडेड रहती हैं।
इस नोकिया एन 96 की कीमत रखी गई है- 34999 रु.।
निविया मेन स्पोट्र्स डिओ
सौंदर्य उत्पादों के जगत में जानी-मानी कंपनी निविया मेन स्पोट्र्स शॉवर जेल के पश्र्चात लेकर आई है, “मेन स्पोर्ट डिओ’। यह डियो पूरा दिन स्फूर्ति और चुस्ती बनाए रखता है। इसका एंटी-प्रस्पिरेंट फार्मूला 24 घंटे काम करता है और त्वचा को किसी प्रकार का नुकसान भी नहीं पहुँचता। किसी भी प्रकार के कृत्रिम रंग, एल्कोहल अथवा प्रिजर्ववेटिव्स रहित यह डियो अत्यंत सौम्य है। इसमें समाई सिटस फलों और चंदन की सुगंध पूरा दिन तनमन महकाती है तथा ताजगी बनाए रखती है।
सुविधाजनक निविया स्पोर्ट डियो की स्प्रे बॉटल को आसानी से स्पोट्र्स बैग में रखा जा सकता है।
149 रु. कीमत वाला निविया स्पोर्ट डियो सभी मुख्य सुपर मार्केट्स और जनरल स्टोर्स पर उपलब्ध है।
पॉवर लेक्स फ्लड
लाइट फिटिंग्स
राष्टहित में बिजली की बचत करने वाले उपकरणों की श्रृंखला में “पॉवरलेक्स इंडिया कोर्पोरेशन’ लेकर आए हैं, “ऐश-लाइट’ फ्लड लाइट एवं हेलोजन लाइट फिटिंग्स।
अत्याधुनिक “एडवांचेड लाइटिंग टेक्नोलॉजी’ से निर्मित इन वाटरप्रूफ फ्लड लाइट एवं हेलोजन लाइट फिटिंग्स में हाई-ब्राइट ऐल्यूमिनियम रिफ्लेक्टर्स लगाये गये हैं, जिनसे दूर-दूर तक रोशनी फैलती है। डाई कॉस्ंिटग, एल्यूमीनियम बॉडी, जंग रोधक एवं हीट-प्रूफ “ऐश लाइट’ श्रृंखला में 150 वॉट, 400 वॉट, 500 वॉट तथा 1000 वॉट के फ्लड लाइट एवं हेलोजन लाइट सभी नामी-गिरामी डीलर्स नेटवर्क पर उपलब्ध हैं।
You must be logged in to post a comment Login