रोहित रॉय का नया चेहरा

रोहित रॉय आजकल ऊँची उड़ान उड़ रहे हैं। पहले उन्होंने संजय गुप्ता की दस कहानियां में “राइस प्लेट’ निर्देशित की और हाल ही में वे मिथुन के साथ डॉन मुथुस्वामी में दिखे हैं, लेकिन खबर है जलवा में भाई रोनित रॉय के साथ नाचने के बाद अब वे जूम के नए शो इनसाइड बॉलीवुड में भी अपनी एंकरिंग के जलवे बिखेरते दिखायी देंगे। पर यह कोई साधारण एकरिंग वाला शो नहीं बल्कि एक तरह का चैट शो है जिसमें वे हर रोज किसी नए बॉलीवुड मेहमान से बतियाएंगे। वे कहते हैं- “मैं हमेशा से ऐसा शो करना चाहता था। कम से कम इसमें मुझे नसीर, मधुर, शबाना और दूसरे लोगों से मिलने का मौका मिलेगा।

You must be logged in to post a comment Login