सब टीवी ने धारावाहिक “लो हो गई पूजा इस घर की’ का निर्माण इस उद्देश्य के साथ किया है, जिससे पूरा परिवार मिल बैठकर इसे देखे और हॅंसी से लोट-पोट हो। धारावाहिक की कहानी छोटे से कस्बे से आई लड़की पूजा की है। उसकी आँखों में बड़े-बड़े ख्वाब हैं और वह समाज के रूढीवादी बंधनों में जकड़ी नहीं रहना चाहती। एक तितली की तरह पूजा अपने पंख फैलाकर देश की सबसे बड़ी गायिका बनना चाहती है। जब उसके माता-पिता उसकी शादी करने का फैसला करते हैं, तो उसे अपने सपने कुचलते हुए दिखाई देते हैं। अपना गायिका बनने का सपना पूरा करने के लिए वह घर से भागने का निर्णय लेती है। मुंबई पहुँचकर पूजा “लाल’ परिवार से मिलती है और खाना बनाने वाली बनकर वह उस घर का हिस्सा बन जाती है। उसका अपनी सच्ची पहचान छिपाने का प्रयास और खाना पकाने की कोशिश से भ्रम पैदा होता है तथा परिवार के सभी सदस्यों के जीवन में हास्य का पुट भरता है। अपने भोलेपन और दरिया दिल के चलते वह लाल परिवार के सभी सदस्यों का दिल जीत लेती है। समस्याओं से निपटने और समाधान तलाशने में वह कुशल है। इस शो के बारे में सब के बिजनेस प्रमुख अनुज कपूर के अनुसार-“हास्य वही अच्छा होता है, जिसे सबके साथ बॉंटा जा सके। “लो हो गई पूजा इस घर की’ हमारे “यस बॉस’ और “एफआईआर’ जैसे गुदगुदाने वाले धारावाहिकों की अगली कड़ी है। इसके हल्के-फुल्के विषय के कारण हमें भरोसा है कि दर्शकों को उन नकारात्मक भावों से राहत मिलेगी, जो सभी चैनलों में धारावाहिकों और हिंसक तथा नकारात्मक समाचारों के जरिए परोसे जा रहे हैं। हमें विश्र्वास है कि जो परिवार मिलकर हॅंसता है वह साथ रहता है। हमारा यह शो निश्र्चित रूप से हास्य के साधारण धागे से परिवार को जोड़ता है। पूजा की भूमिका साना सईद निभा रही हैं, जिन्होंने “कुछ कुछ होता है’ नामक फिल्म में शाहरुख की बेटी की भूमिका निभाई थी। साना को यकीन है कि वह दर्शकों के दिलों में जगह बना पाएँगी। बख्तयार और तना़ज इसमें पति-पत्नी की भूमिका निभा रहे हैं। साथ में मुश्ताक खान, नासिर हुसैन तथा रोहिणी हट्टंगड़ी भी इसमें अपने अभिनय के जलवे बिखेर रहे हैं। यह शो प्रत्येक सोमवार से गुरुवार सब टीवी पर रात 9 बजे प्रसारित किया जा रहा है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post
सब का नया धारावाहिक लो हो गई पूजा इस घर की added by सम्पादक on
View all posts by सम्पादक →
You must be logged in to post a comment Login