भारत का पहला कॉमेडी चैनल बनेगा सब टीवी

मुंबई में आयोजित एक प्रेस कांोंस में टेलीविजन चैनल सब टीवी के नए रूप की घोषणा की गयी। सब टीवी के िाएटिव हेड अनुज कपूर ने कहा कि निकट भविष्य में सब टीवी पूरी तरह से कॉमेडी चैनल के रूप में संचालित होगा। इसके पीछे हमारा उद्देश्य अन्य एंटरटेनमेंट चैनलों में चल रहे धारावाहिकों डामों और न्यूज चैनलों की ााइम से भरपूर खबरों के मुकाबले दर्शकों के लिए हंसी-मजाक के कुछ पल उपलब्ध करवाना है। इसीलिये हमने सब टीवी को पूरी तरह से एक लोकप्रिय कॉमेडी चैनल के रूप में परिवर्तित करने का फैसला किया है। देखा जाये तो ऑफिस-ऑफिस और यस बॉस जैसे धारावाहिकों के माध्यम से सब टीवी ने शुरुआत में ही दर्शकों के लिए स्तरीय हास्य धारावाहिक उपलब्ध करवाए थे।

You must be logged in to post a comment Login