जरा नच के दिखा

एक बार फिर स्टार-वन का तीन सीजन पुराना नच बलिए अपने नये रूप में जरा नच के दिखा के नाम से लौट आया है। स्टार-वन के रवि मेनन का मानना है कि इसे नच बलिए के पहले जैसे सीजंस की तरह ही सफलता मिलेगी। वे कहते हैं, “दरअसल यह जोड़ियों वाला शो नहीं है और इसकी सफलता इसी बात पर निर्भर करेगी कि इससे हम अकेले जीतने या हारने वाले प्रतियोगी की नाचने की क्षमता आंक सकेंगे।’ कहा जा रहा है कि इस शो में इस बार पार्टनर माने जाने वाले या पहले जोड़ी के रूप में हिस्सा ले चुके सेलिब्रेटीज भी अपने जोड़ीदारों को एक नये जोड़ीदार के साथ नाचते देख सकेंगे। लेकिन इसमें इस बार सबसे महत्वपूर्ण बात है कि इसमें हिस्सा लेने वाले प्रतियोगियों को एसएमएस का सहारा नहीं मिलेगा।

You must be logged in to post a comment Login