हीरो बनेगा आदित्य नारायण

कुछ समय पहले की ही बात है, जब गायक उदित नारायण ने बताया था कि उनके हैंडसम बेटे आदित्य नारायण को फिल्मों में हीरो बनने के लिए ढेरों ऑफर आ रहे हैं। पिछले दिनों तक जी-टीवी के शो “सारेगामा लिटिल चैम्प’ में मसरूफ आदित्य अब खाली है और चर्चा है कि बहुत जल्द वह बतौर हीरो अपनी पारी खेलने जा रहा है। काफी हद तक मुमकिन है कि उसके इस सफर की शुरुआत यश चोपड़ा के बैनर की ही किसी फिल्म से हो। आदित्य के पास आकर्षक व्यक्तित्व और सुरीली आवाज का खजाना है। अगर वह एक्ंिटग और गायन में चला गया, तो हमें भी किशोर के बाद एक और उम्दा गायक-अभिनेता मिल जाएगा। तो फिर कीजिए उसका इंतजार।

You must be logged in to post a comment Login