सुमंत आट्र्स बैनर की अगली फिल्म की घोषणा हो चुकी है। साथ ही इसकी शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। इस बैनर की फिल्म की घोषणा मात्र से ही लगने लगता है कि एक सुपरहिट फिल्म आने वाली है। इसके निर्माता मेगा मूवी मेकर एम.एस. राजू हैं। उन्होंने अब तक “मनसंता नुव्वु’, “ओक्कडु’, “वर्षम्’ एवं “नुव्वोस्तानंटे नेनोद्दांटा’ जैसी लगातार पारिवारिक सुपरहिट फिल्में दी हैं।
एक अंतराल के बाद उन्होंने फिर नयी फिल्म बनाने की घोषणा की है। इस फिल्म के निर्देशक हैं बड़े-बड़े सुपरस्टारों के साथ फिल्में बनाकर अपना रिकार्ड कायम करने वाले निर्देशक बी.गोपाल। इस फिल्म में हीरो राम व हीरोइन हन्सिका को चुना गया है। इन दिनों युवा हीरो राम अपनी पिछली फिल्म “रेडी’ के सुपरहिट होने के बाद काफी चर्चे में हैं। ऐसे में निर्देशक बी. गोपाल व निर्माता एम.एस. राजु की फिल्म में उनको काम करने का मौका मिलना हीरो राम के लिए एक और सुनहरा अवसर है। इस फिल्म का नाम “मस्का’ रखा गया है। इसकी कहानी इसके नाम के अनुसार ही दिलचस्प ट्विस्टों वाली एवं फैमिली बैकग्राउण्ड पर आधारित है। इस फिल्म के लिए संगीत दे रहे हैं संगीतकार चाी। फिलहाल इसकी शूटिंग ते़जी चल रही है। यह फिल्म दशहरा पर रिली़ज करने की योजना है।
आज आ रही हैं “ब्रह्मानन्दम डामा कं.-हीरोइन जम्प’
आन्ध्राप्रदेश के दर्शकों को हंसाने के मामले में कॉमेडी किंग कहलाने वाले अभिनेता हैं ब्रह्मानन्द। इनका नाम सुनते ही दर्शकों के साथ-साथ फिल्म जगत के कई सुपरस्टारों को भी खुशी होती है। ब्रह्मानन्द की नयी फिल्म “ब्रह्मानन्दम डामा कं.- हीरोइन जम्प’ आज रिली़ज होने जा रही है। काफी दिनों बाद ब्रह्मानन्द मुख्य भूमिका में ऩजर आने वाले हैं। उनके साथ इस फिल्म में काम कर रहे हैं हीरो शिवाजी, रवि कृष्णा और नायिका कोमलिनि मुखर्जी। अब तक कोमलिनि सादगीपूर्ण भूमिकाएँ निभाकर साउथ के दर्शकों के दिलों में खास जगह बना चुकी हैं। इस फिल्म के निर्देशक हैं आई.श्रीकांत। इसके निर्माता पी.केशवराव एवं के. किशोर हैं। यह फिल्म बॉलीवुड की फिल्म “भागम भाग’ की रिमेक है। निर्माता के अनुसार “”यह पूरी तरह से पारिवारिक एवं कॉमेडी फिल्म है। इसका संगीत सभी को पसंद आ रहा है। हमें काफी खुशी है कि ब्रह्मानन्द ने हमारे फिल्म में काम किया। उनके चाहने वालों के लिस्ट में मैं भी हूँ। आने वाले समय में यह फिल्म सुपरहिट होगी। इसके निर्देशक का काम काफी अच्छा है।”
पार्वती मेल्टन की चालाकी
पार्वती मेल्टन आजकल युवा पीढ़ी के दिलों पर धीरे-धीरे अपनी जगह बना रही हैं। पार्वती का फ़िजीक एवं उनका बर्ताव सभी को पसंद आ रहा है। इसी वजह से दर्शकों के साथ-साथ युवा हीरो भी उनके पीछे पड़े हैं। सुनने में आया है कि एक युवा हीरो ने पार्वती को डेट पर बुलाया। तो पार्वती ने बड़ी चालाकी से उसे “मेरा बॉयोंड है, जिसके बारे में जल्दी ही मैं सभी को बताने वाली हूँ’, कह कर उस युवा हीरो से पीछा छुड़ा लिया। उसने हीरो से पीछा छुड़ाने के लिए बॉयोंड का नाम लिया? या सच्ची में उसका कोई ऐसा ब्रॉयोंड है, जिसके बारे में जल्दी ही सभी को पता चलेगा, यह रा़ज पार्वती मेल्टन खुद बता सकती है।
निर्देशक वी. समुद्रा की “मल्लेपुव्वु’
“सिल्वर सीन’ के बैनर तले निर्देशक वी. समुद्रा की फिल्म “मल्ले पुव्वु’ जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाली है। पिछले दिनों इसके सम्बंध में एक संवाददाता सम्मेलन रखा गया। इसमें उन्होंने बताया कि “”इस फिल्म की कहानी मेरे प्रिय मित्र रमेश वर्मा ने लिखी है और वह खुद निर्देशन भी करने की सोच रहे थे। पर मुझे यह कहानी काफी पसंद आयी, इसी वजह से मैंने उनसे इस कहानी को निर्देशित करने की बात की। उन्होंने पहली बार में ही मुझे इस फिल्म को निर्देशित करने की अनुमति दे दी। इस फिल्म की नायिका की भूमिका के साथ हीरोइन भूमिका चावला ही पूरी तरह न्याय कर सकती हैं, ऐसा सोचकर इसके लिए उनसे पूछा गया। उन्हें यह कहानी और किरदार इतना पसंद आया कि उन्होंने तुरंत अपनी सहमति देते हुए कहा कि “इसे हिन्दी में भी बनाना और मुझे ही करने देना।’ हमारे लिए काफी गर्व की बात है कि इसका संगीत इलाया राजा दे रहे हैं। उनका संगीत भी इस फिल्म के लिए काफी बड़ा प्लस पाइंट है। मैंने इस फिल्म को हर वर्ग के लोगों को ऩजर में रख कर बनाया है।”
कमल हसन की “दशावतार’ ग्रेट है
यूनिवर्सल हीरो कमल हसन की फिल्म “दशावतार’ रिली़ज होकर सभी जगह पर भारी कलेक्शन और प्रशंसा पा रही है। इस फिल्म को कई जानी-मानी हस्तियों ने भी देखा है। इन्हीं हस्तियों में से एक सुपरस्टार प्रिंस महेश बाबू ने इस फिल्म को देखकर कहा कि “”कमल हसन जी की फिल्म “दशावतार’ देखने के बाद पता चला कि अपनी फिल्म के प्रति उनका कितना डेडिकेशन होता है। 10 किरदारों को एक फिल्म में इतने अच्छे से निभा सके, ऐसा कलाकार हिन्दुस्तान में केवल कमल हसन ही है। हर किरदार का मेकअप हो या बॉडी लैंग्वेज, हर पहलू पर जितनी सावधानी उन्होंने बरती है, वह सुपर है। एक कलाकार को हर किरदार करने की इच्छा रखनी चाहिए। कमल हसन लगातार हर तरह के किरदार निभाते आ रहे हैं और सभी में उन्होंने अपनी अलग छाप छोड़ी है। इस फिल्म में उनके सारे कैरेक्टर को एक साथ देखकर तो मैं रोमांचित हो गया। इस फिल्म के लिए निर्देशक के.एस. रविकुमार एवॅं निर्माता आस्कर रवि चंद्रन की जितनी भी तारीफ की जाए, उतनी ही कम होगी। किसी फिल्म को इतना समय देना और इतना रिस्क लेकर फिल्म बनाना, काफी साहस का काम है। दोनों को मेरा सलाम।”
आजतक प्रिंस महेश बाबू ने किसी भी फिल्म की तारीफ नहीं की है। ऐसे में उनकी “दशावतारम्’ के बारे में ऐसी टिप्पणी वाकई काबिले गौर है। उन्हें यह फिल्म इतनी पसंद आयी और वे इससे इतने इंस्पायर हुए कि वे सबसे इसकी बातें कर रहे हैं।
You must be logged in to post a comment Login