आई-मेट अल्टीमेट 8502 मोबाइल

विश्र्व की विन्डोज मोबाइल डिवाइसिज और सॉफ्टवेयर विशेषज्ञ कंपनी आई-मेट ने हाल ही में सर्वाधिक शक्तिशाली मोबाइल आई-मेट अल्टीमेट 8502 जारी करने की घोषणा की है। अल्टीमेट 8502 मोबाइल माइाोसॉफ्ट विन्डोज मोबाइल 6 प्रोफेशनल, यूएमटीएस एचएसपीडीए/ एचएसयूपी ए: 850/1900 /2100 एम एच जेड, जीएसएम/जीपीआरएस / ईडीजीई: 850/ 900-1800 1900 एमएचजेड, वाईफाई और ब्लू टूथ 2.0 इडीआर, 256 मेगाबाईट रोम, 128 मेगाबाईट रोम, माइाो एसडी कार्ड स्लॉट, फिक्स्ड फोक्स के साथ 2.0 मेगा पिक्सल कैमरा तथा लेड फ्लैश, 2.6ठ क्यू वीजीए टच-सीन, इन्टीग्रेटिड जीपीएस तथा प्रोजेक्टर्स और डिस्प्ले के लिए डायरेक्ट वीडियो आउटपुट तकनोलॉजी युक्त है। इस मोबाइल फोन में रिमोट लॉक और अलार्म सेट करने की सुविधा भी दी गई है, जिससे फोन खो जाने की स्थिति में अलार्म की मदद से ढूंढा जा सके।

विश्र्व में कहीं भी 24 माह की गारंटी वाले इस फोन में पूरे वर्ष सप्ताह के सातों दिन और 24 घंटे (2र्4े7) ऑनलाइन सपोर्ट रहेगा। इतनी खूबियों वाले अल्टीमेट 8502 की कीमत है – 35,990 रु.। यह फोन भारत के सभी अग्रणी मोबाइल रिटेलर्स पर उपलब्ध करवाया गया है।

लैडो की नई कृतियां

लैडो ने इस बार अपनी नई कलाकृतियों के रूप में भगवान कृष्ण और गऊ माता की मनभावन मूर्तियां जारी की हैं। पोर्सलीन की हस्तनिर्मित इन मूर्तियों को पेंट भी हाथ से ही किया गया है। यह पूरा कार्य स्पेन स्थिति वर्कशॉप में लाडो के विशेषज्ञों द्वारा अंजाम दिया गया है।

इन अनोखी और खूबसूरती से परिपूर्ण मूर्तियों की कीमत- भगवान कृष्ण – 24,500 रु. तथा गऊ माता – 9.025 रु. रखी गई है।

प्लास्टिक आउटडोर प्लेग्राउंड एक्यूपमेंट

बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिये खेल-कूद और मौज-मस्ती अत्यंत आवश्यक है, किंतु साथ ही जरूरी है पूर्णरुपेण सुरक्षा। इसी बात के मद्देनजर ओ.के. प्ले ने भारतीय बाजार में उतारे हैं- नाना प्रकार के फन जंक्शन,ट्वीरली क्लाइंबर तथा स्पिन ओ राउंड इत्यादि प्लास्टिक आउटडोर प्लेग्राउंड एक्यूपमेंट। इन एक्यूपमेंट्स में सबसे ज्यादा ध्यान सुरक्षा का रखा गया है। इसके अतिरिक्त, स्मूथ किनारे, चौड़ा और मजबूत ढांचा, मजबूत और विभिन्न रंगों से सज्जित वैदरप्रूफ, मजबूत पकड़, बहुआयामी आकार, मोड्यूलर डिजाइन, नॉन टॉक्सिक, एंटी ऑक्सीजिनेट्स तथा यू वी स्टेबिलाइज्ड इत्यादि विशेषताओं से युक्त हैं, ये झूले।

नई ग्लासवेयर श्रृंखला

विलॉय एंड बॉश ने अलग-अलग डिंक्स के अनुसार तीन नई ग्लासवेयर श्रृंखलाएँ- मनकाए, लिनोवा और पब जारी की हैं। पब श्रृंखला में बीयर का लुत्फ उठाने वालों के लिये खूबसूरत और अनोखे डिजाइन वाले ग्लासवेयर रखे गये हैं। आमतौर पर इस्तेमाल किये जाने वाले बीयर मग से ऊब चुके बीयर पीने वालों के लिये अब ग्लोब्लेट्स और फ्ल्यूट्स शेप के ग्लासवेयर में बीयर पीने का आनंद ही कुछ और होगा। मनकाए श्रृंखला है – नाजुक से खूबसूरत स्टेमवेयर की। ग्लोब्लेट के रूप में खुलने वाले लंबे पतले स्टेम वाले ग्लासों की इस स्टेमवेयर श्रृंखला में नयनाभिराम रंगों के अनेक शेड्स उपलब्ध हैं। इस स्टेमवेयर में “गोल्डन ट्वंटीज’ नामक शेम्पेन ग्लास, डेजर्ट डिश तथा शेरी ग्लास भी देखे जा सकते हैं। ये सभी स्टेमवेयर क्लियर लॉन ग्लास पर बने स्माल लाइनें, डेश तथा स्क्वेयर जैसे डिजाइन्स इनकी खूबसूरती में इजाफा करते हैं। ब्लॉन ग्लास से निर्मित लिनोवा श्रृंखला के स्टेमलाइंड से बर्गेडी गोब्लट में कोई भी डिंक पीने का अलग ही स्वाद और लुत्फ आता है, जबकि टॉल गॉब्लेट्स में शैम्पेन ढाली जाती है।

इन तीनों श्रृंखलाओं के ग्लासवेयर की कीमत 650 रु. से 2500 रु. प्रति ग्लास, रखी गई है और ये मुंबई चर्चगेट, हैदराबाद पंजागुट्टा रोड, सोमाजीगु़डा पर स्थित वेलॉय बॉश शोरूम्स में उपलब्ध हैं।

You must be logged in to post a comment Login