बिना डाइवर चलेगी कार

कनाडा के अपलानिक्स कारपोरेशन के राबर्ट मैक कुएग एवं ौंक आरतेस ने टैफिक टैक्नॉलाजी इंटरनेशनल के एक अंक के हवाले से कहा है कि कार में बैठने वाले को केवल गंतव्य स्थान के बारे में बता देना होगा और कार चल पड़ेगी। फिएट ऑटो के उपाध्यक्ष के अनुसार 2050 ई. तक कार चलाने के लिए स्टीयरिंग पर हाथ और ब्रेक पर पैर रखना कानूनन अपराध माना जाएगा।

You must be logged in to post a comment Login