एक बूँद स्याही की करामात

“”ए डॉप ऑफ इंक मे मेक ए मिलियन थिंक” का सीधा अर्थ तो यही है कि एक बूँद   स्याही से जो कुछ लिखा जाए वह अनेक पाठकों को प्रेरित कर सकता है। उनमें नई प्रेरणा, नई आशा, नई शक्ति, स्फूर्ति एवं साहस भरकर उन्नति के मार्ग पर प्रशस्त कर सकता है। लेकिन वृहत तौर पर देखें तो इस बात का बड़ा गूढ़ अर्थ भी है। मसलन, एक बूँद स्याही को ही ले लो। यह चित्रकारी में भी नई कला दृष्टि का विकास कर सकती है। सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक बालिका ने खेल-खेल में अपनी अभ्यास पुस्तिका के एक पन्ने को बीच से मोड़कर उस पर कलम (फाउंटेन पेन) से कुछ बूँदें स्याही की डाली और कागज को पुनः बीच से मोड़ दिया। फिर इसे दबाकर, वापस फैलाकर, सुंदर कलाकृतियों का निर्माण कर डाला। वास्तव में कलाकृति की सुंदरता बूँदों को डालते समय कुछ आकृतियों के रूप दिए जाने पर निर्भर करती है।

– विधि जैन

You must be logged in to post a comment Login