प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शहरी भारत की तस्वीर बदलने के उद्देश्य वाली तीन महत्वाकांक्षी परियोजनाएं कल पेश करेंगे जिसमें बहुचर्चित स्मार्ट सिटी का प्रस्ताव शामिल है और इन परियोजनाओं पर चार लाख करोड़ खर्च किये जायेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी कल तीन परियोजनाओं को लागू करने के लिए दिशानिर्देश जारी करेंगे जिनमें 100 स्मार्ट सिटी का विकास, 500 नगरों के लिए अटल शहरी पुनर्जीवन एवं परिवर्तन मिशन :एएमआरयूटी: और 2022 तक शहरी क्षेत्रों में सभी के लिए आवास योजना शामिल हैं।
मोदी कल आवास मिशन का ‘लोगो’ भी जारी करेंगे जिसका डिजाइन तैयार करने में उन्होंने निजी तौर पर रूचि दिखाई है। कल जारी होने वाली तीन परियोजनाओं के परिचालन दिशानिर्देश, नियमों, लागू करने के ढांचे को केंद्र द्वारा राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों, स्थानीय शहरी निकायों के साथ पिछले एक वर्ष के दौरान की गई चर्चा के आधार पर तैयार की गयी हैं।
इन तीन वृहद शहरी परियोजनाओं को तैयार करने में प्रधानमंत्री खुद भी जुड़े रहे हैं और इसके लिए करीब 4 लाख करोड़ रूपये का केंद्रीय अनुदान तय किया गया है।
You must be logged in to post a comment Login