बायोमास कुक स्टोव

भारतीय रसोईघरों में खाना बनाने से उत्पन्न धुएं युक्त प्रदूषण के हानिकारक प्रभाव के मद्देनजर एनवायरोफिट ने यू.के. की कंपनी शैल फाउंडेशन के साथ सहभागिता कर, साफ-सुथरे बायोमास कुक स्टोव जारी करने की घोषणा की है। वैश्र्विक स्तर पर जाने-माने वैज्ञानिकों और इंजिनियरों की टीम द्वारा डिजाइन किये गये इस कुक स्टोव से 80 प्रतिशत तक कम प्रदूषण होता है तथा 50 प्रतिशत ईंधन और 40 प्रतिशत समय की बचत होती है। इस स्टोव में ईंधन के रूप में पारंपरिक बायोमास (बुरादा, भूसा और गोबर) का ही प्रयोग किया जाता है, किंतु महिलाओं को हानिकारक एवं दमघोंटू धुएंदार प्रदूषण से निजात मिलती है।

प्रारंभिक समय में ये स्टोव कर्नाटक और तमिलनाडु राज्यों में ही जारी किये गये हैं। अगले चरण में अन्य राज्यों में भी ये स्टोव उपलब्ध होंगे। 5 मॉडलों में उपलब्ध इन क्लीन बर्निंग बायोमास कुक स्टोव्स की कीमत – 500 रु. से 2000 रु. तक रखी गई है।

बॉश एंड लॉम्ब के

डिस्पोजेबल कांटेक्ट लैंसेज

नेत्र स्वास्थ्य उत्पादों के लिये वैश्र्विक स्तर पर विख्यात बॉश एंड लॉम्ब पेश करते हैं, मंथली डिस्पोजेबल सॉफ्ट कॉन्टेक्ट लैंसेज “सॉफ्टलेंस 59’। इन डिस्पोजेबल लैंसेज में 59 प्रतिशत पानी का अंश रहने से आँखों में अधिकतम ऑक्सीजन स्तर बना रहता है और आंखें तरोताजा रहती हैं। आँखों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर बनाये गये “सॉफ्ट लैंस 59′ कॉन्टेक्ट लैंसेज की अत्याधुनिक यूनिफिट तकनीक के चलते ये लैंस आँखों पर एकदम फिट हो जाते हैं। इनके अनोखे डिजाइन के कारण, पहली बार कॉन्टेक्ट लैंसेज का इस्तेमाल करने वाला भी इन्हें आसानी से लगा और निकाल सकता है। सुविधाजनक पैक में भी उपलब्ध इन लेंसों की कीमत 250 रु. प्रति मासिक जोड़ी रखी गई है।

आीकी हवाओं से महकतीं गॉल्टीअर की खुशबूएँ

जीन पॉल गॉल्टीअर की नई खुशबुओं में घुली है, आीकी फिजाओं की महक। महिलाओं के लिये एल्कोहल रहित समर ोग्रेंस “क्लासिक’ के टॉप नॉट्स में गुलाब, संतरों के फूलों तथा क्लेंमेंटाइन और नींबू के रस की सुवास वातावरण महकाती है तो मिडिल नॉट्स में अरब की जूही, यलांग-यलांग घाटी की लिली तथा सफेद आइरिस की खुशबू फैलती है। इसके बेस नॉट्स में वनीला, ोश मस्क और वेजिटल एंबर से महकता है, समां। पुरुषों के लिये स्फूर्तिदायक बॉडी स्प्रे “ली मेल’ में शीतलता प्रदान करने वाला पोदीना (मिंट), जिनसेंग तथा अदरक युक्त पानी उद्दीपक की भूमिका निभाते हैं।

ये दोनों खुशबुएँ अपनी-अपनी विशेषताओं अर्थात् “क्लासिक-महिलाओं के आकार वाली और आीकी महिलाओं की सुंदरता निखारने वाले शोख रंगों और ग्लास बीड्स से तैयार किये गये नेकलेस और बेल्ट से सजी बॉटल में पैक है, तो “ली मेल’ पुरुषों के आकार वाली और सोलर एम्बलम युक्त बॉटल में।

“क्लासिक’ और “ली मेल’ देश भर में पार्कोस और चुनिंदा डिपार्टमेंटल स्टोर्स पर उपलब्ध हैं।

पुरुषों के लिए शिसाइदो स्किन केअर

आजकल की भागदौड़ की जिंदगी, मानसिक और शारीरिक तनाव तथा प्रदूषण के चलते पुरुषों की त्वचा को भी उचित देखभाल की आवश्यकता रहती है। इसके अतिरिक्त, पुरुषों की त्वचा की अपनी समस्याएँ भी रहती हैं। इन सबका मिश्रित प्रभाव उनके चेहरे पर जल्दी ही नजर आने लगता है। उचित देखभाल के अभाव में त्वचा अपनी रंगत और आभा खोने लगती है। ऐसे में पुरुषों की त्वचा की उचित और पूर्ण देखभाल करती है, शिसाइदो मैन मॉइस्चराइजिंग रिकॅवर ाीम। रूखी-सूखी, शुष्क एवं प्रतिदिन की शेविंग से क्षतिग्रस्त त्वचा पर यह स्किन केअर ाीम तुरंत अपना काम करना शुरू कर देती है और शीघ्र ही त्वचा पर उसका प्रभाव भी झलकने लगता है। रेजर से होने वाली जलन में भी यह राहत पहुंचाती है और त्वचा में निखार लाती है। इसका एक्टिव हायडेटिड ऑयल युक्त फॉर्मूला त्वचा की नमी बरकरार रख उसे कोमलता प्रदान करता है, साथ ही शुष्कता से उत्पन्न बारीक झुर्रियों से भी बचाता है।

चेहरे को धोने या शेव करने के पश्र्चात् पूरे चेहरे पर इस ाीम को कोमलता से लगायें। वातावरण में आद्रता की मात्रा तथा अपनी त्वचा की बदलती आवश्यकताओं के अनुरूप ाीम की मात्रा लें।

बायफेस इंटीमेट जॅल

ब्यूट बुटिक द्वारा भारतीय बाजार में उतारी गई है, सौंदर्य उत्पाद बायफेस की वृहद श्रृंखला। इस श्रृंखला में शामिल नया उत्पाद बायोफेस इंटीमेट जॅल, गर्मियों और बरसात के मौसम में होने वाली त्वचा संबंधी परेशानियों- खुजली, शुष्कता तथा पसीने से उत्पन्न दुर्गंंध इत्यादि में राहत पहुंचाता है। बरसात के उमस भरे असुविधाजनक मौसम में बायफेस इंटीमेट जॅल त्वचा की गहराई तक सफाई कर ताजगी और कोमलता प्रदान करती है तथा कीटाणुओं से उत्पन्न त्वचा के अन्य संामणों से भी निजात दिलाता है। इसका पी एच संतुलित फार्मूला (5.5) तथा हल्की-हल्की सुगंध पूरा दिन तरोताजा रखती है। बायफेस की इस श्रृंखला में इंटीमेट जॅल के अतिरिक्त, पी एच संतुलित शॉवर ाीम विद लोट्स फ्लॉवर, रिलेक्ंिसग स्पा शॉवर ाीम फॉर बाथिंग, पीएच बैलेंस्ड कॉटन फ्लॉवर शॉवर मिल्क फॉर बाथिंग तथा पीएच बैलेंस्ड एवं स्वीट आल्मंड एक्स्टेक्ट युक्त शॉवर मिल्क फॉर बाथिंग भी पूरे यूरोप में काफी पसंद किये जाते हैं।

ब्यूट बुटिक के सभी उत्पाद सीएमआर फैमिली शॉपिंग मॉल, चंदना ब्रदर्स शॉपिंग मॉल, चर्मास (वाइजाग), कला मंदिर, ऑल माट्र्स कॉस्मेटिक स्टोर तथा शहनाज िाएशंस एंड बुटिक में उपलब्ध हैं।

होमकेब वायर्स

देश की मुख्य तीन कंपनियों में से एक तथा हाई एंड लो टेंशन केबल्स (ई एच टी, एच टी एंड एल टी), कंटोल एंड इंस्ट्रुमेंटेशन केबल्स के उत्पादक के ई आई इंडस्टीज ने घरेलू उपयोग के लिये फ्लेम रिटार्डेंट पीवीसी इंस्यूलेटिड वायर्स की नयी श्रृंखला-होमकेब बाजार में उतारी है। हाई ऑक्सीजन एंड टेम्प्रेचर इंडेक्स के साथ विशेष इंस्यूलेशन फार्मूला युक्त अग्निरोधक गुणवत्ता वाले मल्टी-स्टेंड फ्लैक्सिबल हाउस वायर्स के चलते करंट ओवरलोड की स्थिति में भी परेशानी नहीं होती। कंडक्टर्स भी हाई इंस्यूलेशन रेजिस्टेंस वेल्यू के साथ एफ आर पीवीसी कंपाउंड्स युक्त विशेष फार्मूले से इंस्यूलेटिड हैं। अत्याधुनिक इंस्यूलेशन प्रणाली के चलते कार्यप्रणाली में एकरूपता के साथ-साथ खौलते पानी, भाप तथा वाष्प रोधकता रहती है। इसीलिए, रसोईघर एवं स्नानगार की नमी युक्त दीवारों तथा रासायनिक उद्योगों में भी बरसों तक किसी प्रकार की परेशानी नहीं होती। लाल, पीले, नीले, काले, हरे तथा ग्रे रंगों और कॉम्बीनेशंस वाली होमकेब श्रृंखला देश भर में प्रमुख इलेक्टिक शॉप्स तथा के ई आर इंडस्टीज लिमिटेड के डीलर्स और डिस्टीब्यूटर्स के वृहद नेटवर्क पर उपलब्ध है।

You must be logged in to post a comment Login