करण की फिल्म में विवेक

करण जौहर अपनी खुद की फिल्म के साथ-साथ अपने बैनर से अब कुछ और नयी फिल्में शुरू कर रहे हैं। उनके बैनर के लिए उनके सहायक तरुण मनसुखानी ने अपनी फिल्म “दोस्ताना’ की शूटिंग शुरू कर दी है। अब रेनसिल डिसिल्वा उनके बैनर के लिए एक फिल्म का निर्देशन करेंगे। करीना कपूर और सैफ अली खान की मुख्य भूमिका से सजी इस फिल्म के एक अहम रोल के लिए करण ने अभिनेता विवेक ओबराय को भी साइन किया है। “काल’ की शूटिंग के दौरान करण और विवेक के बीच कुछ मतभेद गहरा गये थे, मगर शाहरुख खान के बीच-बचाव के चलते वे सारे मतभेद खत्म हो चुके हैं। करण की फिल्म में विवेक की यह एंटी इस बात का पुख्ता संकेत है। फिलहाल रेनसिल डिसिल्वा का अहम परिचय यह है कि उन्होंने “रंग दे बसंती’ की पटकथा लिखी थी।

You must be logged in to post a comment Login