आज रिली़ज होने वाली फिल्म है “हरेराम’। एन.टी.आर. आट्र्स बैनर तले कल्याणराम व प्रियामणि को लेकर निर्देशक हर्षवर्धन के निर्देशन में बनी है यह फिल्म। इसके हीरो कल्याण राम ने इस फिल्म के लिए काफी समय लिया है, इससे पहले भी उन्होंने काफी समय दे कर “अतनोक्कडे’ बनायी थी, जो सुपरहिट हुई थी। अब काफी समय बाद आ रही इस फिल्म पर भी उनको काफी उम्मीद है। इस फिल्म को संगीत से सजाया है संगीतकार मिक्की जे. मेयर ने, जिनकी अभी मार्केट में पकड़ बन चुकी है। इस फिल्म में विशेष तौर पर हॉलीवुड टेक्नॉलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। रामलक्ष्मण द्वारा किये गये एक्शन दृश्यों को सभी देखकर दंग हो जायेंगे। इस फिल्म की सारी यूनिट इसके सुपरहिट होने की दावा कर रही है। इसमें खास बात यह है कि हाल ही में सर्वोत्तम अभिनेत्री का राष्टीय फिल्म पुरस्कार जीतने वाली प्रियामणि इसमें काफी हॉट ऩजर आने वाली हैं।
मुख्यमंत्री भी फिल्म में
प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. राजशेखर रेड्डी भी अब तेलुगु फिल्म में ऩजर आएंगे। एक फिल्म में वे अपने निजी जीवन का किरदार यानी एक “सी.एम.’ की भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म विसु संस्था के सि.सि. रेड्डी द्वारा निर्मित की जा रही है। फिल्म को निर्देशित करेंगे अरुणप्रसाद। इस फिल्म में मुख्यमंत्री वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एक अतिथि भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म की खास बात यह है कि इसमें एक भी डाइलॉग नहीं है, मतलब यह मूक फिल्म है। इससे पहले निर्देशक सिंगितम श्रीनिवास ने इस तरह की तेलुगु में “पुष्पका विमानम्’, हिन्दी में “पुष्पक’ फिल्म बनाई थी, जो सुपरहिट रही थी। उसी तरह से अब बन रही यह मूक फिल्म भी सुपरहिट होगी, ऐसी उम्मीदें हैं । पिछले दिनों इसके कुछ दृश्य हैदराबाद के सचिवालय में मुख्यमंत्री वाई.एस. राजशेखर व कॉमेडी किंग ब्रह्मानन्दम पर फिल्माये गये । अभी तक इस फिल्म का नाम तय नहीं हुआ है। निर्देशक के अनुसार यह पूरी तरह से एक कॉमेडी फिल्म है, जो हर वर्ग के लोगों को पसंद आयेगी।
You must be logged in to post a comment Login