दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया के बीच आपसी बेहतरीन तालमेल का नजारा आज 2015 . 16 बजट पेश करने के मौके पर देखने को मिला।
सदन में दो घंटे से भी अधिक समय के अपने भाषण के अंतिम चरण में सिसौदिया ने मुख्यमंत्री की जमकर प्रशंसा की।
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास भले ही डीडीए या पुलिस नहीं हो, लेकिन हमारे पास निश्चित रूप से देश की आशा है। वह :केजरीवाल: देश का भरोसा हैं।’’ सिसोदिया ने कहा ‘‘एक नाम, एक उम्मीद अगर मैं कहूं तो वह है अरविंद केजरीवाल ।’’
You must be logged in to post a comment Login