तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा आपातकाल लागू करने के बाद 1977 में कांग्रेस को मिली करारी हार को याद करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित हर नेता और राजनीतिक दल को इससे सबक सीखना चाहिए।
सिंह ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘देखिए उसके :आपातकाल: लिए इंदिरा गांधी ने खुद माफी मांगी थी। हम वर्ष 1977 चुनावों में उसी वजह से हारे। यह सबक मोदी सहित सभी को लेना चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि पार्टी को इसके लिए सजा भुगतनी पड़ी। हम चाहते हैं कि इस घटना से सभी सबक सी़खें और किसी को भी देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को खराब करने का प्रयास नहीं करना चाहिए।
You must be logged in to post a comment Login