थोड़ी-सी सावधानी भरी प्लानिंग से आपका रॉक गार्डेन विभिन्न थीम और रंग-योजना के अनुसार बनने में साल भर ले सकता है। रॉक गार्डेन को बनाने में जबरदस्त शारीरिक मेहनत की आवश्यकता होती है, लेकिन अंत में यह मेहनत सार्थक हो जाती है। इसके लिए पहले यह सुनिश्र्चित कर लें कि पानी देने, नलाई करने आदि के लिए गार्डेन के सभी हिस्सों में आसानी से पहुंच सकें। विभिन्न पौधों और फूलों का उस समय तक प्रयोग करें, जब तक नजारा देखने लायक न बन जाये। इसके बाद भी आप अगले सीजन में फिर बदल सकते हैं। आखिरकार पत्थरों पर कोई पौधा टिकता नहीं है।
– अनु आर.
You must be logged in to post a comment Login