अपने 16 ग्रैंडस्लैम खिताब में से सबसे पसंदीदा चुनने से लिएंडर पेस से इनकार कर दिया लेकिन उन्होंने कहा कि मार्तिना हिंगिस के साथ यह विम्बलडन मिश्रित युगल खिताब उनके कैरियर की सबसे खास जीत में से है ।
पेस ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ मसला यह नहीं है कि मेरे सारे खिताब में से सबसे पसंदीदा कौन सा है लेकिन दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित कोर्ट में से एक पर बिना कोई सेट गंवाये ग्रैंडस्लैम खिताब जीतना खास है ।’’ पेस और स्विटजरलैंड की हिंगिस की जोड़ी ने आस्ट्रिया के अलेक्जेंडर पेया और हंगरी की टिमिया बाबोस की पांचवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी को कल देर रात एकतरफा फाइनल में 6 . 1 , 6 . 1 से हराया । यह मुकाबला सिर्फ 40 मिनट तक चला ।
पेस का यह आठवां मिश्रित युगल खिताब है जबकि हिंगिस के साथ उन्होंने दूसरा खिताब जीता है । इससे पहले वे इस साल आस्ट्रेलियाई ओपन जीत चुके हैं ।
पेस ने कहा ,‘‘ इतने साल तक टेनिस खेलना और दो सबसे महान महिला खिलाड़ियों : मार्तिना नवरातिलोवा और हिंगिस : के साथ खेलना अद्भुत रहा । वे किसी भी खेल में दुनिया की महानतम खिलाड़ियों में से हैं ।’’
You must be logged in to post a comment Login