अन्त में निकला ये परिणाम प्रभु से बडा प्रभु का नाम।
प्रभु से बडा, प्रभु का नाम, हरि से बडा हरि का नाम॥
हरि से बडा, हरि का नाम, अन्त में निकला ये परिणाम प्रभु से बडा प्रभु का नाम॥ टेर ॥
राम सिंवरले सुकृत कर ले, कौडी लगेना छदाम्।
नाम के बाँधे खींच आयेंगे, आखिर एक दिन राम॥ 1 ॥
नामी को चिन्ता रहती है, नाम ना हो बदनाम।
द्रौपदी ने तुम्हें पुकारा, उस दिन आयो श्याम॥ 2 ॥
जिस सागर को बिना सेतू के लाँघ सके ना राम।
कूद गयो हनुमान उसी में, ले कर प्यारो नाम॥ 3 ॥
वो दिलवाले डूब मरेंगे, जिस दिल में ना प्रभु का नाम।
वो पत्थर भी तिर जायेंगे, जिस पर लिखा था श्रीराम॥ 4 ॥
You must be logged in to post a comment Login