पुरुष और महिला खिलाड़ियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए, यह खूबसूरत घड़ियों का लोंगाइंस कोंक्वेस्ट संग्रह बाजार में उतारा गया है। खूबसूरती और अत्याधुनिक तकनीक के अद्भुत समन्वय युक्त इस संग्रह में काले, ग्रे और सफेद सिरेमिक से निर्मित केबोकोन ााउन और फिक्स्ड बेजेल के साथ-साथ सेच रोधक, एलर्जी रोधक, घर्षण रोधक, उच्च तापमान रोधक, जल रोधक, सू-इन ााउन एवं केस-बैंक, ट्रेप्पल फोल्िंडग सेफ्टी क्लेस्प 41 एम.एम. डायमीटर वाला स्टेनस्टील का केस चाबी भरने की सुविधा (सेल्फ-वाइंडिंग) तथा ाोनोग्राफ या थ्री हैंड मूवमेंट इत्यादि फीचर दिये गये हैं। ये मॉडल्स लैदर या स्ट्रेप के अतिरिक्त स्टेनलेस स्टील के ब्रेस्लेट में भी उपलब्ध हैं।
इन खूबसूरत घड़ियों की कीमत शुरू होती है – 55000 रु. से।
बॉडी फोकस बस्ट फर्मर
शारीरिक सौंदर्य के प्रति सचेत महिलाओं के लिये बॉडी शॉप पेश करते हैं, ‘नया बॉडी फोकस बस्ट फर्मर।’ यह त्वचा को सुगठित, कोमल एवं सुडौल बनाती है। इसका असर मात्र आठ सप्ताह में ही नजर आने लगता है। इस चिपचिपाहट रहित और लाजवाब सुगंध वाले सौंदर्य उत्पाद में नैसर्गिक तत्वों का समावेश किया गया है। मसलन- राई के बीज, लाल-समुद्री शैवाल का अर्क तथा ग्वाटेमाला से आयातित कम्युनिटी ट्रेड एलोवीरा इत्यादि। बॉडी फोकस श्रृंखला का प्रत्येक उत्पाद, त्वचा को सतत पोषण पहुँचाने वाले, प्राकृतिक तत्वों से युक्त है। इस श्रृंखला में सैल्युलाइट सीरम, टोनिंग सोप सब, स्कल्पटिंग बॉडी मास्क, फर्मिंग लोशन, टोनिंग मसाज ऑइल, स्ट्रेच मार्क इम्प्रूवर तथा सेल्युलाइट मसाजर इत्यादि उत्पाद शामिल हैं।
वंडरवॉल कलेक्शन
यूनाइटेड स्टेट्स के जाने-माने ग्रुप तथा अमेरिकन रिटेल ब्रांड ‘स्टीव एंड बैरीज’ के पार्टनर यूनिसोर्स ग्रुप ने विश्व के विख्यात सर्फर लायर्ड हेमिल्टन के संग्रह ‘वंडरवॉल’ की डिजाइनिंग, सोर्सिंग और सप्लाई चेन फंक्शंस में मुख्य भूमिका निभाई है। यह संग्रह भारत, चीन, नेपाल और अमेरिका सहित दस देशों में जारी किया गया है। इस आकर्षक, बढ़िया गुणवत्ता और वाजिब दामों वाले संग्रह में किशोरों और पुरुषों के लिये 28-42 साइजेज वाली आकर्षक और आरामदायक, हाई क्वालिटी ग्राफिक्स टी-शर्ट्स, बोर्ड शर्ट्स, कार्गो शॉर्ट्स, पोलोज, पैंट्स तथा एक्सेेसरीज रखी गई हैं, जिनमें लायर्ड हैमिल्टन की व्यक्तिगत शैली झलकती है। इस संग्रह की टैग लाइन है ‘वी आर ऑल इक्वल बिफोर द वेव’।
तकरीबन 200 शैलियों वाले संग्रह ‘वंडरवॉल’ की थीम नेचर, ट्रॉपिकल लैंडस्केप और पक्षियों पर आधारित रखी गई है।
You must be logged in to post a comment Login