कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का कहना है टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर ध्यान देने वाले बहुत लोग है इसलिए अगर कोच का पद कुछ समय के लिये खाली भी रह जाए तो चिंता की कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि यह इससे तो अच्छा है कि इस पद को भरने के लिये ‘‘किसी को भी’’ नियुक्त कर दिया जाए ।
विश्व कप के बाद डंकन फ्लेचर के जाने के साथ ही कोच पद को लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे हैं। कप्तान धोनी का कहना है कि जिम्बाब्वे के इस कोच का भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने में अहम योगदान है ।
बांग्लादेश के खिलाफ श्रृंखला गंवा देने के बाद यह पूछने पर क्या टीम की हार का एक कारण कोच का नहीं होना हो सकता है, धोनी ने जवाब दिया,‘‘ इसका मतलब है कि आप डंकन की कमी महसूस कर रहे हैं।’’ धोनी ने कहा,‘‘ मुझे लगता है कि वो एक ऐसा इंसान था जिसको मीडिया ने कभी ज्यादा पसंद नहीं किया जबकि उन्होंने टीम के साथ बहुत ज्यादा मेहनत की । वह टीम के साथ बहुत लंबे समय तक रहे । उनके समय में काफी कठिन दौरे मिले । ’’ कप्तान ने कहा कि टीम की हार के लिये सहायक स्टाफ को दोषी नहीं ठहराया जा सकता, यह व्यक्ति के उपर निर्भर है कि वह जरूरत के हिसाब से क्या रणनीति अपनाता है ।
You must be logged in to post a comment Login