पेड़-पौधों से हर कोई अपने घर को सजाना चाहता है ताकि प्रकृति के ज्यादा करीब रह सके। इसलिए अगर किचन गार्डन नहीं भी है तो भी तकरीबन हर घर में गमले मिल जायेंगे। गमले में लगे पौधों की देखभाल करने की भी आवश्यकता होती है, जिसके लिए गार्डन टूल्स का रखना भी जरूरी हो जाता है। ऐसे में इन गार्डन टूल्स की देखभाल करना भी लाजमी है ताकि उन पर जंग न लगे और इस तरह आप पैसों की बचत कर सकें। इसलिए आज हम आपको गार्डन टूल्स की देखभाल के बारे में बता रहे हैं।
अपने टूल्स की शेल्फ लाइफ बढ़ाने के लिए आपके पास निम्न चीजें जरूर होनी चाहिए-
- अलसी का तेल
- चपटी रेती
- बोरी के टुकड़े
- वायर ब्रश
- बड़ी बाल्टी
अगर खुदाई करने वाले टूल्स को जंग से बचाना है तो अपनी खुरपी, फावड़े आदि को बड़ी बाल्टी में रखें, जो रेत और तेल से भरी हुई हो।
शिअर्स और परूनर्स यानी कटाई करने वाले औ़जारों को तेज करना या उन पर धार लगाना टेढ़ी खीर हो सकती है, विशेषकर अगर ब्लेड के सिरे पतले हों, क्योंकि वह आसानी से टूट सकते हैं। इसलिए अगर आपको धार लगाने की अपनी क्षमता पर भरोसा नहीं है तो यह काम प्रोफेशनल्स के लिए छोड़ दें, क्योंकि गलत धार वाले औ़जार इस्तेमाल करने पर आप पौधों को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं।
बहरहाल, गार्डन टूल्स को साफ रखना आसान काम नहीं है। आप उनसे गंदगी दूर करने की कितनी ही कोशिश कर लें, पूरी कामयाबी नहीं मिलती। लोग कहते हैं कि जितने ज्यादा गार्डन टूल्स गंदे होंगे, उतने ही आप कुशल माली होंगे। बावजूद इसके आप अपने टूल्स की देखभाल करके काफी पैसे बचा सकते हैं, क्योंकि आपको हर बार नये टूल्स नहीं खरीदने पड़ेंगे। जो पैसे आप बचायें उससे अपने टूल बॉक्स को अपडेट कर सकते हैं। टूल्स को साफ करने के लिए आपको ग्रीस और कुछ चीजों की जरूरत होती है, साथ ही इनकी सफाई आप इस तरह से कर सकते हैं-
- हर इस्तेमाल के बाद खुदाई करने वाले औ़जारों से मिट्टी को हटा दें।
- स्टोर करने से पहले अपने टूल्स को पूरी तरह से सूखने दें ताकि उन पर जंग न लगे और वह गलें नहीं।
- पुराने तौलिये से पोंछने पर टूल्स के सूखने की प्रिाया तेज हो जाती है।
- टूल्स को रखने से पहले शिअर्स और परूनर्स के धातु वाले हिस्से को तेल लगे कपड़े से अच्छी तरह से साफ कर लें। यह काम डब्लू डी 40 के शॉट से भी किया जा सकता है, जो ज्यादातर हार्डवेयर स्टोर पर उपलब्ध रहती है।
- लकड़ी के हैंडिल पर अलसी का तेल मलें। इससे हैंडिल न सूखेगा न फटेगा।
- रासायनिक खाद से टूल्स का धातु वाला हिस्सा जल्दी खराब होता है। इसलिए टूल्स को पानी व साबुन से धो लें, फिर सुखायें और तेल लगे कपड़े से रगड़ें।
- जंग से बचाने के लिए अपने औ़जारों को बड़ी बाल्टी में रखें, जिसमें रेत और तेल भरा होना चाहिए। यह घोल टूल्स को साफ रखता है और उनके जीवन को बढ़ा देता है।
- अपने टूल्स की धार तेज रखें। चपटी रेती ज्यादातर टूल्स को तेज कर देती है और उनकी क्षमता अधिकतम कर देती है।
- टूल्स से जंग हटाने के लिए उसे क्लैम्प से बांध लें और फिर वायर ब्रश, सैंडपेपर (रेत माल) और स्टील वूल से साफ करें। तेल का प्रयोग करें, गहरी जगहों से ़जंग निकालने के लिए।
- इसी तरह लकड़ी के हैंडिल पर रेत-माल फेरने और अलसी का तेल लगाने से उसकी चिकनाहट लौट आती है।
- महत्वपूर्ण बात यह है कि अपने सभी औ़जारों को अच्छी तरह से तेल लगायें। स्टोर करने से पहले उनकी अच्छी कोटिंग होनी चाहिए।
– अनु आर.
You must be logged in to post a comment Login