माइक्रो-ब्लागिंग साइट ट्विटर के भारतीय मूल के एक शीर्ष कार्यकारी, रिषि गर्ग ने कंपनी छोड़ दी है। हाल में कंपनी के मुख्य कार्यकारी डिक कोस्टोलो समेत कई शीर्ष अधिकारियों ने कंपनी से इस्तीफा दिया है।
कंपनी में उपाध्यक्ष रहे गर्ग ने कल ट्विटर पर कहा ‘‘ट्विट के उपाध्यक्ष :कापरेरेट विकास और रणनीति: के तौर पर बेहतरीन पारी के बाद आज मैं इसे अलविदा कह रहा हूं।’’ गर्ग ने कहा ‘‘मैं किसी नयी रोमांचक परियोजना से जुड़ने जा रहा हूं।’’ ट्विटर ने तुरंत इसकी घोषणा नहीं की कि उनकी जगह किसकी नियुक्ति की जाएगी।
You must be logged in to post a comment Login