- पके आम का गूदा एक किलो
- 800 ग्राम चीनी
- सीट्रिक एसिड 8 ग्राम
- खाने वाला पीला रंग थोड़ा-सा
- 8-10 नग पिसी इलायची
विधि
आम छील कर गूदा निकाल लें, गुठली फेंक दें। चीनी, गूदे में मिलाकर मिश्रण को गाढ़ा होने तक पकायें। अब इसमें सीट्रिक एसिड मिलाकर प्लेट-टेस्ट होने तक पकायें। आँच से उतार कर पीला रंग व इलायची पाउडर मिला दें। गरम-गरम जैम साफ व सूखी, कीटाणु रहित बोतलों में भर दें। ठंडी होने पर मोम से सील कर दें।
You must be logged in to post a comment Login