साल बड़ा या दिन

Chocolate Box to a Girlबाबा, मैं अपनी क्लास में फर्स्ट आयी हूं।

शाबाश।

मुझे ईनाम में यह कप मिला है।

वेरी गुड। कीप इट अप।

मेरी इस कामयाबी पर आप क्या देंगे?

आशीर्वाद, दुआएं, ढेर-सा प्यार और…

और?

यह चॉकलेट का डिब्बा।

थैंक यू।

लेकिन मैं एक और डिब्बा भी ईनाम में दे सकता हूं बशर्ते मेरी एक समस्या का समाधान तुम कर दो।

बताएं?

मैंने रात एक सपना देखा कि मैं वीनस ग्रह पर हूं और एक पारदर्शी छोटे से कैप्सूल में बैठा हुआ हूं। तभी एक स्पीकर से मैं आवाज़ सुनता हूं-हम तुम्हें इस वीनस ग्रह पर एक दिन या एक साल के लिए छोड़ेंगे। यह आपकी मर्जी है कि आप एक दिन के लिए यहां रहना चाहेंगे या एक साल के लिए। अगर आपने एक दिन रहने का मन बनाया, तो आपको दो करोड़ रूपये ईनाम में दिये जायेंगे। साथ ही हम यह सुनिश्चित करेंगे कि तापमान 78 डिग्री फारेनहाइट रहे और आपके मनोरंजन के लिए केबल टीवी की व्यवस्था भी की जायेगी। अब आप अपना फैसला दीजिए?

तो इस सपने में समस्या क्या है?

मुझे यह बताओ कि मुझे एक दिन चुनना चाहिए था या एक साल?

पैसे के हिसाब से?

नहीं पैसा महत्वपूर्ण नहीं है। ज्यादा आरामदायक क्या रहता-एक दिन या एक साल?

बाबा, इस समस्या में असल पेंच वीनस ग्रह है।

ठीक। लेकिन चयन किसका होना चाहिए था?

एक साल रहने का और दो करोड़ जीतने का।

तुम तो पैसे के लालच में आ गयीं।

नहीं।

फिर? अपने उत्तर को ज़रा विस्तार से समझाओ।

वीनस अपनी एक्सिस पर घूमने के लिए पृथ्वी दिनों के 243 दिन लेता है यानी उसका एक दिन हमारे 243 दिनों के बराबर होता है। जबकि सूर्य का एक चक्कर लगाने के लिए वह 225 पृथ्वी दिन लेता है यानी हमारे 225 दिनों का उसका एक साल होता है।

बिलकुल ठीक, वीनस पर दिन साल से अधिक लम्बा होता है।

इसलिए एक साल चुनकर ज्यादा पैसा कमाना ही अक्लमंदी है।

शाबाश।

बाबा, अब मेरा ईनाम।

लो, यह दूसरा चॉकलेट का डिब्बा भी।

You must be logged in to post a comment Login